एक्टर रणवीर सिंह ने कहा कि जब से उन्होंने अपनी पसंद का स्टाइल अपनाना शुरू किया तब से उन्होंने अपने फैशन पर लोगों के रिएक्शन से डरना छोड़ दिया है.
अपने डिफरेंट और सनकी फैशन के लिए पॉपुलर रणवीर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती कुछ सालों के बाद आत्मविश्वास हासिल किया और खुद के क्रिएटिव स्टाइल को स्वीकार करना शुरू कर दिया.
रणवीर सिंह कर रहे हैं अपने करियर का सबसे बड़ा गाना शूट
जब रणबीर से पूछा गया कि क्या वह फैशन पर एक्स्ट्रा हार्डयवर्क करते हैं? तो 32 साल के रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'नहीं, असल में फैशन और स्टाइल के मामले में मैंने बहुत ही छोटा सफर तय किया है.' उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से तड़क-भड़क अवंत-गार्डे स्टाइल की ओर आकर्षित रहा हूं. स्कूल-कॉलेज के दिनों में मैं हमेशा अपने लुक्स के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करता था. मैं अक्सर हेयरकट से मैच करते हुए कपड़े पहनता था.'
फैशन के 'रण' का यह अलग ही है 'वीर'
उन्होंने कहा, 'मैं जब एक्टर बन तो अपने शुरुआती कुछ सालों में मैं यह नहीं जानता था कि लाइमलाइट से कैसे डील करना है, मैं जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप होने की कोशिश कर रहा था. जैसा कोई नया एक्टर करता है.'रणवीर ने बताया कि करियर के शुरुआती सालों में उन्होंने बहुत ही सिंपल स्टाइल को चुना. लेकिन ये उनका स्टाइल बिल्कुल नहीं था. वह फंकी, इलैक्ट्रिक लुक के कायल हैं.