scorecardresearch
 

काजोल के गाने पर रणवीर सिंह का बाथरूम डांस, सोशल मीडिया वायरल Video

अब इंटरनेट पर रणवीर सिंह का एक कुछ समय पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर शावर लेेते हुए डांस कर रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह एंटरटेनमेंट और एनर्जी से भरे इंसान हैं. उनकी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया पर उनकी हरकतें और पब्लिक में मस्ती तक, रणवीर सिंह कई चीजों  सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इन सबके अलावा रणवीर का फैशन सेंस भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है. रणवीर सिंह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 83 की तैयारी में लगे हुए हैं. ये फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है.

अब इंटरनेट पर रणवीर सिंह का एक कुछ समय पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रणवीर शावर ले रहे हैं और उसके दौरान नाच भी रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में DDLJ का गाना मेरे ख्वाबों में जो आए चल रहा है. इस गाने पर ही रणवीर नाच रहे हैं. देखिए ये मजेदार वीडियो यहां-

View this post on Instagram

Advertisement

Mere khwabon me jo aye 😝😝🤣😍☺☺ .. . . . #deepveer #deepikapadukone #ranveersingh #deepika #ranveer #aliabhatt #ranbirkapoor #sunnyleone #akshaykumar #salmankhan #shahrukhkhan #katrinakaif #jacquilinefernandez #parineetichopra #kartikaaryan #saraalikhan #vickykaushal #sonamkapoor #hrithikroshan #tigershroff #shilpashetty #Anushkasharma #shraddhakapoor #shahidkapoor #tapseepannu #love #iloveyou #bollywood #actress

A post shared by deepikaranveerpadukone (@ranveer.deepikaa) on

रणवीर की आने वाली फिल्में

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद साथ में फिल्म 83 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं वहीं दीपिका उनकी पत्नी रोमी भाटिया बनी हैं. फिल्म की कहानी 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.

बच्चे चाहते हैं रणवीर सिंह

इसके अलावा रणवीर सिंह फिल्म जयेश भाई जोरदार में काम कर रहे हैं. पर्सनल जिंदगी के बारे में बात करें तो रणवीर सिंह ने कुछ समय पहले ही कहा है कि वे बच्चे चाहते हैं और उनके साथ समय बिताने की ख्वाहिश रखते हैं.

View this post on Instagram

NATRAJ SHOT 🏏 #RanveerAsKapil 🇮🇳 @therealkapildev @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Advertisement

पत्नी दीपिका के पास भी हैं बढ़िया प्रोजेक्ट्स

वहीं दीपिका पादुकोण की बात करें तो वे अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन्स व्यस्त हैं. इस फिल्म को डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ एक्टर विक्रांत मैसी नजर आएंगे. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है. इसके अलावा दीपिका, एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement