बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का अंदाज तो सब जानते ही हैं लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी हरकत की है कि आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. अक्षयु कुमार और भूमि पेडनेकर की अपेमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर भी आगे आए हैं.
रणवीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म की हिरोइन भूमि पेडनेकर का वॉशरूम इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. और जब भूमि उनसे पूछती हैं तो वह कहते हैं कि देश में टॉयलेट्स की काफी कमी है. इसीलिए उन्होंने भूमि का टॉयलेट यूज किया है.
When you gotta go, you GOTTA GO! #ToiletEkPremKatha 🚽 this Friday! @akshaykumar @psbhumi pic.twitter.com/o8ZElvsyCH
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) August 8, 2017
इस वीडियो को देख आपको हंसी तो खूब आएगी लेकिन इस वीडियो में बताई जा रही बात को भी आप काफी हद तक समझ पाएंगे.
अक्षय की फिल्म टॉयलेट ऑनलाइन लीक, अक्षय ने फैन्स से कहा say no to piracy
हाल ही में वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने जिम इंस्ट्रक्टर के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन एक्सरसाइज करते हुए अचानक वरुण कहते हैं कि मुझे टॉयलेट जाना है लेकिन उनके इंस्ट्रक्टर उन्हें रोकते हैं और कहते हैं तुम अभी नहीं जा सकते 11 अगस्त को जाना. इंस्ट्रक्टर के इस बात हम क्या पहले वरुण धवन भी चौंक जाते हैं और कहते हैं ऐसा क्यों? तो इंस्ट्रक्टर उन्हें जवाब में कहते हैं क्योंकि 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा रिलीज होने जा रही है. तो ये वीडियो दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन ने अपने इंस्ट्रक्टर के साथ मिलकर बनाया. वैसे वरुण आपका ये प्रमोशन का अंदाज वाकई फनी था.
Teen din mein #toiletekpremkatha. Best of luck @akshaykumar sir and @psbhumi
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में अक्षय- केशव और भूमि- जया के रोल में हैं. जया और केशव को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. लेकिन केशव के घर में टॉयलेट नहीं है इस बात की जानकारी जया को नहीं थी. जब उसे ये बात पता चलती है तो वो घर छोड़कर चली जाती है.
LEAKED: अक्षय कुमार की 'टॉयलेट', इस फिल्ममेकर की पेन ड्राइव में मिली
अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए केशव अपने घर में शौचालय बनवाने का फैसला लेते हैं. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता. इसके जरिए सिस्टम में फैले भ्रष्टाचार को भी दिखाया गया है.इसके पहले फिल्म के कई पोस्टर्स भी रिलीज किए गए हैं. अलग विषय पर बनने के कारण इस फिल्म की चर्चा बहुत दिनों से हो रही है.