scorecardresearch
 

सिम्बा के सेट पर रणवीर को मिला बर्थडे सरप्राइज, देखें VIDEO

रणवीर सिंह 6 जुलाई को 33 साल के हो गए. उन्होंने अपना बर्थडे रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' के सेट पर मनाया.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, गणेश आचार्य
रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह, गणेश आचार्य

Advertisement

रणवीर सिंह 6 जुलाई को 33 साल के हो गए. उन्होंने अपना बर्थडे रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' के सेट पर मनाया. रणवीर फिलहाल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट कर रहे हैं और वहीं उन्होंने रात 12 बजे अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.

रोहित शेट्टी और टीम ने रणवीर को बर्थडे केक और फायरक्रेकर से सरप्राइज  दिया.

रणवीर सिंह को बर्थडे से पहले मिला खास तोहफा, जानिए किसने दिया गिफ्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर केक काटते नजर आ रहे हैं.

Watch! #RanveerSingh Birthday Celebration On The Sets Of #Simmba #HappyBirthdayRanveerSingh #RanveerSingh @ranveersingh

A post shared by The Filmy Charcha (@thefilmycharcha) on

Watch! #RanveerSingh Sings Birthday Song For Himself On The Sets Of #Simmba #HappyBirthdayRanveerSingh #RanveerSingh

A post shared by The Filmy Charcha (@thefilmycharcha) on

Advertisement

कुछ समय पहले रणवीर और रोहित ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गाना शूट कर रहे थे. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.

SABSE BADA GAANA!!! 💥💥💥👊🏽👊🏽👊🏽 @itsrohitshetty @ganeshacharyaa #Simmba 👮🏽‍♂️

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

आपको बता दें कि 'सिम्बा' में सारा अली खान भी हैं. इसके पहले रणवीर की फिल्म 'पद्मावत' इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके साथ ही रणवीर ने जोया अख्तर की 'गली बॉय की शूटिंग भी खत्म कर ली है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं.

सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क

रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका 10 नवंबर को शादी कर सकते हैं. उनकी शादी मुंबई या इटली में हो सकती है.

Advertisement
Advertisement