रणवीर सिंह के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर नजर आई है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये तस्वीर शेयर की है खुद उनके ट्रेनर ने. रणवीर की बीफोर और आफ्टर वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जो केवल 6 हफ्ते के उनके मेहनत को साफ-साफ दिखा रही है.
रणवीर के जिम्बाब्वे रहने वाले पर्सनल ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड की है और बताया है कि कैसे रणवीर ने इस ट्रांसफॉर्मेशन को लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जो फोटो लॉयड ने शेयर की है वो रणवीर के बीफोर और आफ्टर वाली कोलॉज है. जिसमें रणवीर एक तरफ पतले नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरी तरह से स्टनिंग लुक में रणवीर की फिटनेस देखते ही बन रही है.
फोटो शेयर कर लॉयड ने लिखा है कि, 6 हफ्ते में रणवीर ने खुदको ट्रांसफॉर्म कर लिया. मैनें काफी समय से इस फोटो को शेयर नहीं किया था. लेकिन जब भी इसे देखता हूं मुझे गर्व होता है और याद आता है कि कैसे रणवीर और मैनें इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. इसके लिए कभी देर रात से सुबह तक वर्क आउट करना पड़ता था. हमने इसके लिए कभी कम काम नहीं किया.
Advertisement
रणवीर ने ये बॉडी किस फिल्म के लिए बनाई है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. लेकिन हो सकता है ये तैयारी फिल्म पद्मवती के लिए हो. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही पद्मावती में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.