scorecardresearch
 

महज 6 हफ्तों में रणवीर ने बनाई ऐसी बॉडी, देखेंगे तो दंग रह जाएंगे

रणवीर सिंह की बीफोर और आफ्टर वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं जो केवल 6 हफ्ते के उनके मेहनत को साफ-साफ दिखा रही है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

रणवीर सिंह के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की ऐसी तस्वीर इंस्टाग्राम पर नजर आई है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये तस्वीर शेयर की है खुद उनके ट्रेनर ने. रणवीर की बीफोर और आफ्टर वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जो केवल 6 हफ्ते के उनके मेहनत को साफ-साफ दिखा रही है.

रणवीर के जिम्बाब्वे रहने वाले पर्सनल ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड की है और बताया है कि कैसे रणवीर ने इस ट्रांसफॉर्मेशन को लाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जो फोटो लॉयड ने शेयर की है वो रणवीर के बीफोर और आफ्टर वाली कोलॉज है. जिसमें रणवीर एक तरफ पतले नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूरी तरह से स्टनिंग लुक में रणवीर की फिटनेस देखते ही बन रही है.

 

6 WEEK #transformation with my boy @ranveersingh ... Haven't posted this in a long while but every time I look at it makes me very proud and remember that @ranveersingh and I worked extremely hard to achieve this result despite his extremely busy schedule that sometimes involved us working out at very late hours of the night or very early hours of the morning ... never the less we got it done 💪🏼😎#goodtimes . . . . . #transformationtuesday #ranveersingh #ramleela #bollywood #ripped #shredded #training #trainhard #trainsmart #nutrition #eatcleantrainmean #cleaneating #gym #gymmotivation #menshealth #mensfitness #healthandfitness #abs #sixpack #instafit #muscle #bodygoals #bodybuilding #picoftheday #weightloss #fatloss #diet

Advertisement

A post shared by Lloyd Stevens (@stevenslloyd) on

 

फोटो शेयर कर लॉयड ने लिखा है कि, 6 हफ्ते में रणवीर ने खुदको ट्रांसफॉर्म कर लिया. मैनें काफी समय से इस फोटो को शेयर नहीं किया था. लेकिन जब भी इसे देखता हूं मुझे गर्व होता है और याद आता है कि कैसे रणवीर और मैनें इसके लिए कड़ी मेहनत की थी. इसके लिए कभी देर रात से सुबह तक वर्क आउट करना पड़ता था. हमने इसके लिए कभी कम काम नहीं किया. 

रणवीर ने ये बॉडी किस फिल्म के लिए बनाई है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. लेकिन हो सकता है ये तैयारी फिल्म पद्मवती के लिए हो. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही पद्मावती में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement