रणवीर सिंह ने पिछले कुछ सालों में अपने अभिनय के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उनकी फिलमों को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. उन्हें बॉलीवुड के सुपरस्टार की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है. अब तो बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने भी रणवीर को सुपरस्टार मान लिया है और उनका नाम बड़े अभिनेताओं के साथ लिया है.
सलमान खान ने हालिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि- ''अगर मुझे किसी ने कहा कि वे फिल्मों में काम करना चाहता है और मैं उसे लॉन्च करूं, तो मैं ऐसे ही नहीं कर देता. मैं इस तर्ज पर ही उसे फिल्मों में लॉन्च करूंगा जब मुझे पता चलेगा कि उसके अंदर काबीलियत है कि नहीं. सब लोग थोड़े ही शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार या रणवीर सिंह होते हैं.'' सलमान का ये स्टेटमेंट यकीनन, रणवीर सिंह के लिए किसी बड़े कॉम्पलिमेंट से कम नहीं है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Dubai, Aa gaye aapke sheher me. Swagat nahi karoge? #DabanggTour (tickets link in bio)
रणवीर सिंह की बात करें तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि उनकी एनर्जी और स्टाइल के सभी दीवाने हैं. वे जब भी लाइफ परफॉर्मेंस देते हैं अपनी एनर्जी से सभी को काफी प्रभावित करते हैं. इसके अलावा फिल्मों में अपने अलग रोल की बदौलत उन्होंने ये सिद्ध भी कर दिया है कि वे मौजूदा समय में उन चुनिंदा कलाकारों में ये एक हैं जिन्हें चैलेंजिंग रोल्स से कोई आपत्ति नहीं.
View this post on Instagram
पिछले साल पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले कर के उन्होंने सुर्खियां बटोरीं थीं. इसके अलावा सिंबा में वे पुलिस वाले के रोल में पहली दफा नजर आए. साल 2019 में उनकी फिल्म गली बॉय ने लोगों के बीच अलग ही क्रेज पैदा किया. फिल्म में रणवीर एक रैपर का रोल प्ले करते नजर आए.