scorecardresearch
 

Video: कपिल शर्मा के शो में दीपिका पादुकोण से फोन पर बात करने में बिजी दिखे रणवीर सिंह

Ranveer Singh Gully Boy promotion द कपिल शर्मा शो में दीपिका पादुकोण से फोन पर बात करने में रणवीर सिंह बिजी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल. गली बॉय के प्रमोशन के लिए पहुंचे कपिल के शो.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नवंबर 2018 में शादी के बंध में थे. दोनों की ग्रैंड शादी इटली के लेक कोमो में हुई. ये कपल फैंस रिलेशनशिप गोल्स देता है. रणवीर अपनी पत्नी दीपिका की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. वहीं दीपिका भी उनकी बातें करती हैं. दोनों की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

शादी के बाद से ही दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए हैं. रणवीर की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. रणवीर सिंह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. वो कपिल शर्मा के चर्चित शो दि कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण से वीडियो कॉल पर बात करने में बिजी नजर आए.

Advertisement

वायरल वीडियो में आलिया और कपिल सेट पर साथ में एंजॉय करते दिखे, वहीं रणवीर सिंह सौफे पर बैठ दीपिका से वीडियो कॉल करते दिखे. जब रणवीर की तरफ कैमरा फोकस किया गया तो वो दीपिका से बात करते हुए फ्लाइंग किस देते भी दिखे. इसके बाद वो खड़े होते हैं और बताते हैं- ये आपकी भाभी थीं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया धमाल मचा रहा है.

View this post on Instagram

From the Kapil Sharma Live , Ranveer Was Talking to Deepika ♥️ - — من البث المباشر لكابيل شارما في برنامجه ، رانفير كان يكلم ديبيكا ♥️ - — #ranveersingh #deepikapadukone #deepveer @ranveersingh @deepikapadukone

A post shared by ᴅᴇᴇᴘᴠᴇᴇʀ | FAN ACCOUNT (@deepveer.video) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Tere Bhai jaisa koi hard-ich nahi hai

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गौरतलब है कि फिल्म गली बॉय में आलिया भट्ट उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. बता दें कि गली बॉय के एक प्रोमोशनल इवेंट में रणवीर को भीड़ पर छलांग मारते हुए (क्राउड सर्फिंग) देखा गया. लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया. उनके फैंस को चोट लग गई. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. इसके बाद रणवीर सिंह ने बाद में आगे से सावधानी बरतने की बात कही.

Advertisement

Advertisement
Advertisement