scorecardresearch
 

बहुत तेजी से टॉप लिस्ट में आए रणवीर सिंह, खतरे में खान सितारों की कुर्सी

Ranveer Singh stardom पद्मावत और सिम्बा की बम्पर सफलता के बाद रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म में वे एक रैपर की भूमिका में हैं. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

कहने की जरूरत नहीं कि एक पर एक ब्लॉक बस्टर फ़िल्में देने वाले रणवीर सिंह देशभर में लोगों की पसंद बनते जा रहे हैं. पद्मावत और सिम्बा की बम्पर सफलता के बाद वो जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, लग रहा है कि कुछ ही महीनों में सभी खान सितारों को पछाड़कर देश के सबसे बड़े अभिनेता बन जाएंगे. परफेक्शनिस्ट के तौर पर मशहूर आमिर खान को तो उन्होंने पीछे भी छोड़ दिया है. कार्वी इनसाइट्स के साथ मिलकर आजतक के सर्वे, मूड ऑफ द नेशन यानी देश का मिजाज में मिले रुझान और रणवीर के आने वाले प्रोजेक्ट्स को देखकर ऐसा असंभव भी नहीं लग रहा है.

सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया था कि आपकी राय में साल 2018 में नंबर एक हीरो कौन है? 28 दिसंबर से 8 जनवरी 2019 तक हुए इस सर्वे में पांच प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ रणवीर सिंह को तीसरा स्थान मिला. हालांकि 9 प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ सलमान को पहला स्थान मिला, जबकि सात प्रतिशत लोगों की पसंद के साथ अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान को तीसरा स्थान मिला, लेकिन ट्रेंड के हिसाब से रणवीर की ग्रोथ चौंकाने वाली है. माना जा सकता है कि रणवीर की पद्मावत के बाद सिम्बा के हिट होने के साथ ही दीपिका पादुकोण से शादी का फायदा रणवीर को मिला.

Advertisement

View this post on Instagram

इतिहास 🎤 #gullyboy JUKEBOX OUT NOW

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

@india.today #AroonPurie

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

दूसरी अहम बात, सलमान और शाह रुख खान की लोकप्रियता में निरंतर कमी, अमिताभ और अक्षय का लगभग एक ही पोजीशन पर बने रहना संकेत है कि रणवीर जल्द ही पहले स्थान पर आ जाएं. रणवीर के कई प्रोजेक्ट 2019 और 2020 में रिलीज होने वाले हैं. इनमें गली बॉय, तख़्त और "83" जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.

View this post on Instagram

Gehri soch :-)

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

The Journey of a Man and a Nation together, ‘Bharat’ is here! #BharatKaTeaser (Link in the bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @nikhilnamit #ReelLifeProduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 हालांकि सलमान को पछाड़ना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए कि रणवीर और सलमान की पोजीशन में एक बड़ा फासला तो है ही, सलमान को इस साल रिलीज हो रही "भारत" जैसे बड़े प्रोजेक्ट से भी मदद मिलेगी. वैसे कुछ भी हो रणवीर लोकप्रियता के मामले में अपने सभी समकालीन अभिनेताओं से काफी आगे निकल चुके हैं.

Advertisement
Advertisement