बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह द्वारा खींची गई दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है. तस्वीर में दीपिका के साथ उनकी बहन अनीशा भी नजर आ रही हैं. दीपिका ने इस तस्वीर को अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "मैं और मेरी छोटी बहन... क्योंकि बहनें बेस्ट होती हैं. इस कैप्शन के आगे दीपिका ने एक कैमरे का इमोजी बनाया है और फिर रणवीर सिंह का नाम लिखा है.
'डायन' बनी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बोलीं- इसी का था इंतजार
रणवीर और दीपिका के रिलेशनशिप की खबरें तो सब जगह आम हो चुकी हैं लेकिन खबरों पर अब तक कोई आधिकारिक व पुष्ट जानकारी नहीं आई है. साल के शुरुआत में उनकी शादी की तारीखों को लेकर तमाम तरह की खबरें आई थीं लेकिन इस बारे में न तो दीपिका और न हीं रणवीर ने कभी खुल कर कोई बात की. हां, इंडिया टुडे से बातचीत में रणवीर ने यह जरूर कहा था कि शादी का विचार उनके दिमाग में है.
me and my little...coz sisters are the bestest!!!❤️ 📸 @ranveersingh
गौरतलब है कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही करण जौहर निर्देशित फिल्म 'तख्त' का लोगो रिलीज कर दिया गया है. खबरों की मानें तो फिल्म में रणवीर सिंह औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक फिल्म की कहानी भारत में मुगल शासन के बारे में होगी और करीना इस फिल्म में मुगल सल्तनत की राजकुमारी जहांनारा बेगम का किरदार निभाएंगी. जहांनारा मुगल शासक शाहजहां और मुमताज महल की बड़ी बेटी थी. खबरों की मानें तो रणवीर जहांनारा के भाई का किरदार निभाएंगे.