scorecardresearch
 

'बेबी को बेस...' गाने पर सिनेमाहाल में जमकर नाचे रणवीर

रणवीर सिंह का पेर‍िस पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हाे गया है. सलमान की फिल्म 'सुल्तान' पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं रणवीर..

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. इसी बीच अभिनेता रणवीर सिंह ने भी फिल्म देखी और कुछ ऐसा किया जो उनके और सुल्तान के फैंस के लिए यादगार रहेगा.

दरअसल अपने फिल्म 'बेफ्रिके' की शूटिंग के लिए रणवीर पेरिस में थे. फिल्म की शूटिंग खत्म कर वो सलमान की फिल्म 'सुल्तान' देखने पहुंचे. उनको फिल्म का गाना 'बेबी को बेस पसंद हैं' इतना पसंद आया कि उठाकर खूब नाचे.

जब रणवीर सलमान के गाने पर खूब थिरक रहे थे तब ऐसे नाचते देख लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और उनके फैंस क्लब पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.

रणवीर ने भी ट्विटर प र 'सुल्तान' की तारीफ करते हुए लिखा कि भाई आपने तो पूरा पेरिस हिला दिया.

Advertisement
Advertisement