सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने फिल्म की जमकर तारीफ की है. इसी बीच अभिनेता रणवीर सिंह ने भी फिल्म देखी और कुछ ऐसा किया जो उनके और सुल्तान के फैंस के लिए यादगार रहेगा.
दरअसल अपने फिल्म 'बेफ्रिके' की शूटिंग के लिए रणवीर पेरिस में थे. फिल्म की शूटिंग खत्म कर वो सलमान की फिल्म 'सुल्तान' देखने पहुंचे. उनको फिल्म का गाना 'बेबी को बेस पसंद हैं' इतना पसंद आया कि उठाकर खूब नाचे.
जब रणवीर सलमान के गाने पर खूब थिरक रहे थे तब ऐसे नाचते देख लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और उनके फैंस क्लब पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है.
[VIDEO] Our baby has got all the moves! 💃🏻 #RanveerWatchesSultan pic.twitter.com/ajiT1BOZdN
— RanveeriansWorldwide (@RanveeriansFC) July 11, 2016
रणवीर ने भी ट्विटर प र 'सुल्तान' की तारीफ करते हुए लिखा कि भाई आपने तो पूरा पेरिस हिला दिया.