रणवीर सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फिल्म कुरबानी के गाने "लैला मैं लैला" पर डांस कर रहे हैं. रणवीर को उनके जोश और उत्साह के चलते ही बॉलीवुड का पावर हाउस कहकर पुकारा जाता है. जहां भी वह पहुंच जाते हैं माहौल का एनर्जी लेवल थोड़ा ऊपर चला जाता है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रणवीर के एक दोस्त की शादी की पार्टी का है.
रणवीर सिंह की मां को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रही हैं दीपिका
हाल ही में रणवीर एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी में जबरदस्त तरीके से मस्ती करते नजर आए थे. रणवीर अर्जुन कपूर के साथ इस शादी में पहुंचे थे और डांस फ्लोर पर दोनों ने जमकर मस्ती की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही फिल्म गली बॉय में नजर आएंगे. जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म रिेतेश प्रोड्यूस कर रहे हैं.
@RanveerOfficial dancing to Laila O Laila at @nitashagaurav’s wedding party last night 💛💛#RanveerSingh pic.twitter.com/m7o7RvDt9I
— Ranveersinghlover (@Ranveerscloset) June 2, 2018
2 साल बाद क्लीनशेव हुए रणवीर सिंह, नया लुक वायरल
इसके अलावा रणवीर फिल्म 'सिंबा' में भी जल्द ही नजर आएंगे. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर के अलावा सोनू सूद भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. जहां तक फिल्म की रिलीज डेट की बात है तो कहा यह जा रहा है कि फिल्म इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.