एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर लिखा था एंटरटेनर फॉर हायर. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि शादी, बर्थडे, मुंडन आदि इवेंट्स के लिए उन्हें मनोरंजक के रूप में बुक किया जा सकता है. इस पोस्ट को सच साबित करते हुए रणवीर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो दिल्ली में आयोजित एक शादी का है. वीडियो में रणवीर सिंह फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने माई नेम इज लखन और काला चश्मा गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए. वीडियो में रणवीर ऑरेंज कलर के जिग-जैग स्ट्राइप्ड पैंट और ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सर पर हेडबैंड और डायमंड शेप के ग्लासेज कैरी किए हैं.
View this post on Instagram
रणवीर ने किया था ये पोस्ट-
गौरतलब है कि हाल ही में रणवीर ने ब्लू शेरवानी पहनें अपनी एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा था, 'शादी सीजन आ चुके हैं. हायर के लिए मनोरंजक मौजूद है. इवेंट्स, शादी, बर्थडे पार्टी, मुंडन'. उनके इस पोस्ट पर मजे लेते हुए दीपिका पादुकोण ने कमेंट किया था, 'बुकिंग के लिए @deepikapadukone से संपर्क करें.'
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर रणवीर जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव के रोल में नजर आएंगे. कबीर खान के निर्देशन में बनीं इस फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. दीपिका ने फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभाया है. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.