तीन बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में देने वाले रणवीर सिंह के स्टारडम में काफी बढ़ोतरी हुई है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय में उन्होंने स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाई थी. रणवीर हिपहॉप म्यूज़िक में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं और इस फिल्म के बाद उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट भी शुरु किया है. इसी प्रोजेक्ट के चलते रणवीर सिंह खुशियों की गुलाटियां भरने लगे. दरअसल रणवीर के इस प्रोजेक्ट पर ए आर रहमान ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे उन्हें साइन करना चाहते हैं.
ए आर रहमान के साथ काम करना कई सितारों के लिए सपने जैसा है और जाहिर है जब रहमान खुद रणवीर के साथ काम करने को लेकर इच्छुक हों तो उनका खुश होना लाजिमी ही था. यही कारण है कि रहमान का रिप्लाई देखकर रणवीर अपनी खुशी छिपा नहीं पाए और बेड पर खुशी के मारे उछल-कूद करने लगे. उन्होंने अपनी इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड भी किया.
Am coming next week to sign up 😊 https://t.co/KOWU3lgu8h
— A.R.Rahman (@arrahman) March 29, 2019
🎉🔥🌟🎹🎼🎧🎤🎬 https://t.co/qMZpWwgPJJ
— A.R.Rahman (@arrahman) March 30, 2019
View this post on Instagram
इससे पहले रणवीर सिंह ने इस नए प्रोजेक्ट की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर भी दी थी. उन्होंने लिखा था - ''मेरा जुनूनी प्रोजेक्ट. IncInk एक इंडिपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल है जो कलाकारों के लिए कलाकारों ने ही बनाया है. टैलेंट को खोजा, निखारा और प्रोमोट किया जाएगा. इसके माध्यम से कामभारी, स्पिटफायर और स्लो चीता जैसे रैपर्स अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे.' IncInk का पहला म्यूजिक वीडियो 'जहर' जारी कर दिया है. इसमें तीन नए रैपर्स को लॉन्च किया गया है. सॉन्ग को कामभारी ने लिखा है और उन पर ही यह वीडियो फिल्माया गया है. वीडियो में रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें रणवीर फिल्म गली बॉय की सफलता के बाद कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा रणवीर करण जौहर की महत्वाकांक्षी फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा में रणवीर के अलावा करीना कपूर, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जाहन्वी कपूर जैसे सितारे नज़र आएंगे.