अक्सर साथ दिखने वाले रणवीर और दीपिका इन दिनों सोलो अपीयरेंस दे रहे हैं. दीपिका ने हाल ही में ऑस्कर पार्टीज अटेंड कीं तो रणवीर सिंह इस पर भी चुप्पी साधे हुए हैं.
'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के हिट होने पर भी दीपिका के लिए रणवीर ने कोई कमेंट नहीं किया. हाल ही में दीपिका एक ब्रांड की लॉन्च पार्टी में नजर आईं थी. जहां रिपोर्टर्स ने उन्हें घेर कर उनके रिलेशनशिप को लेकर खूब सवाल पूछे.
जब एक रिपोर्टर ने पूछा की क्या रणवीर से उनके ब्रेकअप की खबरें सही हैं, तो दीपिका 'हां' या 'ना' कुछ भी कहने से बचते दिखीं और कहा 'आप जो सुनना चाहें मैं वही बोल दूंगी.'
'असंस्कारी' 'लिपस्टिक अंडर माई बुरखा' ने ग्लासगो फिल्मोत्सव में जीता अवॉर्ड
खबर ये भी है कि रणवीर और दीपिका दोनों शाहिद कपूर के बर्थ डे पार्टी में पहुंचे तो थे पर साथ नजर नहीं आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में भी दीपिका ने बताया था कि जब से मैं हॉलीवुड गई हूं मेरे पास दोस्तों और परिवार वालों के लिए बहुत कम ही समय बचता है. आजकल मुझे जो भी चीजें पसंद हैं उनमें से रोमांस का नंबर सबसे बाद में आता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरी जिंदगी में इसकी अहमियत नहीं है,पर एक खूबसूरत रिश्ते में रहने के लिए जरुरी है कि दो लोग अपने और अपने रिश्ते के लिए बहुत सिक्योर रहें.
5 साल पुरानी ड्रेस पहनकर ऑस्कर 2017 में पहुंची दीपिका!
दीपिका ने बताया कि दो लोगों के रिश्ते में रहने के लिए ये भी जरुरी है कि वो एक दूसरे की डिमांड और सामने वाले के प्रोफेशन को समझें. वहीं दूसरी तरफ रणवीर ने भी इस बारे में कोई बातचीत नहीं की.
खैर! जो भी हो आशा करते हैं दोनों के बीच सब ठीक ही हो. हम इस रोमांटिक जोड़ी को यूं टूटते देखना तो बिल्कुल नहीं चाहेंगे...