रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के पेरेंट्स से उनका हाथ मांगा है. खबर है कि रणवीर पिछले हफ्ते बेंगलुरु में दीपिका के परिवार के साथ थे. मौका था दीपिका के बर्थडे का. बस इसी दिन रणवीर ने दीपिका के मम्मी-डैडी के साथ बातचीत की. कहा तो यह भी जा रहा है कि दीपिका के पेरेंट्स भी रणवीर को पसंद करते हैं.
दीपिका-रणवीर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले दिनों ये मालदीव में वैकेशन मनाते हुए स्पॉट किए गए थे. दीपिका-रणवीर ने पहली बार 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' में साथ काम किया.
इस फिल्म दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन बहुत अच्छी दिखी थी, लेकिन फिल्म रिलीज होते-होते दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी जम गई. वैसे दीपिका और रणवीर अपने रिश्ते को स्वीकार कर चुके हैं. अब देखना यह है कि ये दोनों शादी के बारे में कब बताएंगे.