मुंबई के एक अस्पताल में कंधे के सफल ऑपरेशन के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह रविवार को अपने घर लौट गए हैं. यहां पर वह कुछ दिन आराम करेंगे. रणवीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'ऑपरेशन सफल रहा. अब घर जा रहा हूं. कुछ दिनों आराम करूंगा ताकि पूरी तरह से स्वस्थ हो सकूं. आप सभी को प्यार देने और मेरे लिए चिंता जाहिर करने के लिए धन्यवाद.'
Surgery went well...Back home now & all set for the Rehab phase...Thank u all for ur love n concern! #stongerthanbefore #eyeofthetiger
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 5, 2015
सोशल मीडिया पर अभिनेता रणवीर सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें वह अस्पताल से बाहर आते हुए और हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए दिख रहे हैं. रणवीर जैकेट पहने हुए थे और एक हाथ उनका पट्टी से ढका हुआ था. अस्पताल से बाहर आते समय वह दाहिने हाथ से लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
रणवीर को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सेट पर चोट लगी थी, और शनिवार को उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ था. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की थी जिसमें उनके सीने में लीडें लगी हुई थीं. इस तस्वीर में रणवीर हंसते हुए नजर आ रहे थे.
इनपुट: IANS