scorecardresearch
 

शर्टलेस शॉट के लिए रणवीर ने की कड़ी मेहनत

यशराज की आने वाली फिल्म 'गुंडे' में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जबरदस्त किरदार में नजर आने वाले हैं. यूं तो दोनों ही एक्टर्स ने अपने-अपने किरदारों के लिए जमकर मेहनत की है, लेकिन फिल्‍म में रणवीर की बॉडी कई लोगों को दीवाना बना सकती है.

Advertisement
X
'गुंडे' में रणवीर कपूर का शर्टलेस शॉट
'गुंडे' में रणवीर कपूर का शर्टलेस शॉट

यशराज की आने वाली फिल्म 'गुंडे' में रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर जबरदस्त किरदार में नजर आने वाले हैं. यूं तो दोनों ही एक्टर्स ने अपने-अपने किरदारों के लिए जमकर मेहनत की है, लेकिन फिल्‍म में रणवीर की बॉडी कई लोगों को दीवाना बना सकती है. फिल्‍म के किरदार के लिए रणवीर ने एक कदम आगे बढ़कर काम किया है.

Advertisement

फिल्‍म के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रणवीर ने 'गुंडे' के एक शॉट के लिए जमकर पसीना बहाया है. दरअसल फिल्म के इस शॉट में रणवीर को बिना शर्ट के आईनों के सामने खड़ा रहना था. बताया जाता है कि इस एक शॉट को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने 10 दिनों की कड़ी डाइट फॉलो की और साथ ही जमकर कसरत की. इस दौरान डाइट में उन्हें नमक और चीनी से दूर रहना था.

रणवीर की कड़ी मेहनत उनकी इस तस्‍वीर में साफ झलक रही है. मल्‍टीपल आईनों में रणवीर की बॉडी हर एंगल से बिल्‍कुल परफेक्‍ट नजर आ रही है. खबर है कि शॉट के लिए जब रणवीर ने अपनी शर्ट उतारी तो सेट पर मौजूद सभी लोगों ने उनकी खूब तारीफ की. 'गुंडे' 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement