एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन दिनों एक्टर फिल्म के एग्रेसिव प्रमोशन में बिजी हैं. गली बॉय में रणवीर रैपर की भूमिका में दिखेंगे. प्रमोशन के दौरान वे रैप सॉन्ग गाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. रणवीर को उनके एनर्जेटिक नेचर की वजह से जाना जाता है. मूवी प्रमोशन के दौरान उनकी एनर्जी चरम पर होती है. लेकिन अब यही जोश उन्हें भारी पड़ गया है.
गली बॉय के प्रमोशनल इवेंट में रणवीर को भीड़ पर छलांग मारते हुए (क्राउड सर्फिंग) देखा गया है. लेकिन हाल ही में ऐसा करना उन्हें उल्टा पड़ गया. अचानक भीड़ के ऊपर छलांग मारने की वजह से उनके कई फैंस को चोट आई है. क्राउड सर्फिंग करते हुए एक्टर की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल हुआ यूं कि भीड़ पर छलांग मारने की रणवीर की टाइमिंग गलत हो गई. जब वे क्राउड सर्फिंग करने जा रहे थे, तब उनके फैंस एक्टर को मोबाइल में रिकॉर्ड करने में बिजी थे. वेन्यू में मौजूद कुछ लड़कियां इस दौरान घायल हो गईं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में फैंस की तस्वीरें शेयर की हैं. जहां कुछ लड़कियां रणवीर के अचानक जंप मारने की वजह से जमीन पर बैठी हुई दिख रही हैं.
WTF! Grow up Ranveer Singh and stop your childish antics. pic.twitter.com/S7wZ7x7huL
— ہمالی (@Oxynom) February 5, 2019
ट्विटर पर रणवीर सिंह को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने एक्टर को नसीहत दी है कि वे ऐसी बचपनें वाली हरकत ना करें. एक यूजर ने कहा- रणवीर टैलेंटेड एक्टर हैं. लेकिन उन्हें मैच्योर और जिम्मेदार शख्स की तरह बिहेव करना चाहिए. वे पब्लिक फिगर हैं ये उन्हें समझना चाहिए.
No civil sense in the guy. A public personality shouldn't be this careless, no? Could have badly hurt the people.
shame #shame #RanveerSingh ... 😝 https://t.co/opEv7zknCn
— Chicku Irshad (@chickukottaram) February 5, 2019
#RanveerSingh s Very Very Talented
But He should behave like a responsible , Mature Individual
He is a Public Figure He should understand that
No Hate only a suggestion 🖐️
— Some1! (@Some_1_dare) February 5, 2019
WTF! Grow up Ranveer Singh and stop your childish antics. pic.twitter.com/S7wZ7x7huL
— ہمالی (@Oxynom) February 5, 2019
So i sent Ranveer some DM's about the negative reactions to the crowd dive and what he said at the music launch, and he replied back with this message, he acknowledges what happend and wat he did and he said he will be mindful in the future. Thankyou for the reply Ranveer ❤️ pic.twitter.com/VAzBtqstRp
— RanveerxDeepika (@zara008) February 5, 2019
फैनक्लब पर एक्टर को मिल रही तमाम नसीहतों के बाद रणवीर ने कमेंट किया है. उन्हें ट्वीट कर लिखा- ''अब मैं आगे से सावधान रहूंगा. आपका मुझे प्यार देने और मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया.''