scorecardresearch
 

रणवीर सिंह को भीड़ पर छलांग लगाना पड़ा भारी, फैंस को लगी चोट

Ranveer Singh Gully Boy promotion गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होगी. मूवी प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह की एनर्जी चरम पर होती है. लेकिन अब यही जोश उन्हें भारी पड़ गया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन दिनों एक्टर फिल्म के एग्रेसिव प्रमोशन में बिजी हैं. गली बॉय में रणवीर रैपर की भूमिका में दिखेंगे. प्रमोशन के दौरान वे रैप सॉन्ग गाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. रणवीर को उनके एनर्जेटिक नेचर की वजह से जाना जाता है. मूवी प्रमोशन के दौरान उनकी एनर्जी चरम पर होती है. लेकिन अब यही जोश उन्हें भारी पड़ गया है.

गली बॉय के प्रमोशनल इवेंट में रणवीर को भीड़ पर छलांग मारते हुए (क्राउड सर्फिंग) देखा गया है. लेकिन हाल ही में ऐसा करना उन्हें उल्टा पड़ गया. अचानक भीड़ के ऊपर छलांग मारने की वजह से उनके कई फैंस को चोट आई है. क्राउड सर्फिंग करते हुए एक्टर की कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल हुआ यूं कि भीड़ पर छलांग मारने की रणवीर की टाइमिंग गलत हो गई. जब वे क्राउड सर्फिंग करने जा रहे थे, तब उनके फैंस एक्टर को मोबाइल में रिकॉर्ड करने में बिजी थे. वेन्यू में मौजूद कुछ लड़कियां इस दौरान घायल हो गईं.

Advertisement

View this post on Instagram

And he flies for his fans again #ranveersingh #gullyboy collection launch! . . . #Ranveersingh #baba #gullyboy #gullygang #lakme #fashionweek #lfw #lakmefashionweek #bollywood #paparazzi #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

View this post on Instagram

Smack Talk karte karte Ramp Walk karte ladke 🎤💥 #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में फैंस की तस्वीरें शेयर की हैं. जहां कुछ लड़कियां रणवीर के अचानक जंप मारने की वजह से जमीन पर बैठी हुई दिख रही हैं.

ट्विटर पर रणवीर सिंह को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स ने एक्टर को नसीहत दी है कि वे ऐसी बचपनें वाली हरकत ना करें. एक यूजर ने कहा- रणवीर टैलेंटेड एक्टर हैं. लेकिन उन्हें मैच्योर और जिम्मेदार शख्स की तरह बिहेव करना चाहिए. वे पब्लिक फिगर हैं ये उन्हें समझना चाहिए.

फैनक्लब पर एक्टर को मिल रही तमाम नसीहतों के बाद रणवीर ने कमेंट किया है. उन्हें ट्वीट कर लिखा- ''अब मैं आगे से सावधान रहूंगा. आपका मुझे प्यार देने और मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया.''

Advertisement

Advertisement
Advertisement