Ranveer Singh share picture with PM Narendra Modi बॉलीवुड के यंग स्टार्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे. यहां रणवीर सिंह ने पीएम को जादू की झप्पी देते हुए तस्वीर क्लिक कराई. रणवीर सिंह ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रणवीर सिंह ने तस्वीर को कैप्शन दिया, जादू की झप्पी, पीएम मोदी से मिलकर खुशी हुई.
रणवीर सिंह के साथ इस खास मुलाकात में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन, एकता कपूर, करण जौहर जैसे कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे. हालांकि इस बैठक के मुद्दे का खुलासा नहीं किया गया. बता दें बीते दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड प्रोड्यूसरों से मुलाकात की और उनसे फिल्म उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद ही सरकार ने फिल्म की टिकटों पर जीएसटी घटा दी थी.
View this post on Instagram
Jaadoo ki Jhappi! 🤗 Joy to meet the Honourable Prime Minister of our great nation 🇮🇳 @narendramodi
Had an extensive and fruitful interaction with a delegation from the film and entertainment industry.
The delegation spoke about the strides being made by the film and entertainment industry, and gave valuable inputs relating to GST for their sector. https://t.co/ulQMtxTJQj pic.twitter.com/n4Dn38EJLr
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2018
सूत्रों ने बताया कि यह बैठक फिल्म निर्माता करण जौहर ने आयोजित की थी. वैसे प्रधानमंत्री के साथ 19 दिसंबर को हुई बैठक की सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि पैनल में कोई भी महिला प्रतिनिधि नहीं थी. इसके बाद पैनल में आलिया और भूमि को शामिल किया गया. पैनल में कोई महिला शामिल ना करने को लेकर अभिनेता-प्रोड्यूसर अजय देवगन, अक्षय कुमार, करण जौहर, सिद्धार्थ राय कपूर, रितेश सिद्धवानी और अन्य की जमकर आलोचना की थी.