scorecardresearch
 

जॉन सीना ने शेयर की रणवीर सिंह की फोटो, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

रेसलिंग किंग जॉन सीना भारत में बहुत फेमस हैं और समय-समय पर बॉलीवुड के सेलेब्स की फोटो पास कर हमें चौंकाते रहते हैं. इस बार उन्होंने रणवीर सिंह की फोटो पोस्ट की है.

Advertisement
X
जॉन सीना-रणवीर सिंह
जॉन सीना-रणवीर सिंह

Advertisement

जॉन सीना ने लगभग 17 सालों तक अपनी रेसलिंग से दुनियाभर के फैंस का दिल जीता है. WWE में 'Face' बनकर किए गए उनके स्टिंट्स आज भी याद किए जाते हैं. हालांकि अब जॉन सीना अपने मूवी करियर पर फोकस कर रहे हैं और हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जैसे फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 में काम कर रहे हैं.

भारत में भी जॉन सीना की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और दिन-ब-दिन बढ़ भी रही है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं. इसके अलावा जॉन सीना होली की बधाईयां भी सोशल मीडिया पर दे चुके हैं. साथ ही वे शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, शिल्पा शेट्टी जैसे एक्टर्स की फोटो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं.

रेसलिंग किंग जॉन सीना ने पोस्ट की रणवीर सिंह की फोटो

Advertisement

अब जिस सेलिब्रिटी के प्यार में जॉन सीना पड़े हैं वो हैं हमारे एनर्जी किंग रणवीर सिंह. जी हां, जॉन सीना ने रणवीर सिंह की काफी कूल फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो में रणवीर ने स्टाइलिश सनग्लासेस लगाए हुए हैं और साथ में मल्टी-कलर की प्रिंटेड कमीज पहनी हुई है.

View this post on Instagram

A post shared by John Cena (@johncena) on

ये था रणवीर का रिएक्शन

इस फोटो पर रिएक्शन देने से रणवीर सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए. रणवीर ने जॉन के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'मुझे नहीं देख सकते (Can’t see me).' जॉन सीना का आइकॉनिक कैचफ्रेज था You Can't See Me!, जिसे रणवीर ने कमेंट में लिख दिया है.

बता दें कि जॉन सीना, फिलहाल अपनी फिल्म प्लेइंग विद फायर के प्रमोशन में व्यस्त हैं. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो वे डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement