scorecardresearch
 

दीपिका के जीभ निकालने वाले पोज पर रणवीर का कमेंट, लिखा ये...

कान्स 2018 में दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर चर्चा में रही. जिसमें वे जीभ बाहर निकालकर पोज दे रही हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

कान्स 2018 में दीपिका पादुकोण का पिंक हैवी रफल्ड गाउन चर्चा में रहा. लेकिन उससे कहीं ज्यादा वायरल उनकी एक तस्वीर हुई. जिसमें वे जीभ बाहर निकालकर पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज पर पहली बार उनके कथित बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का रिएक्शन सामने आया है.

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कान्स की ये वायरल फोटो शेयर की. जिसके बाद रणवीर सिंह के आए कमेंट ने सभी को सरप्राइज किया. उन्होंने लिखा - अरे अरे गुलाबो...हाहाहाहा.

because every picture has a story to tell(Part 2)...😝

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

Ranveer commented on Deepika’s last Post in Instagram and he wrote “ Arre Arre gulabo 😂 hahahaha” - رانفير يعلق على صورة ديبيكا في الانستا ويكتب " اوه اوه .. الوردي 😂" #deepikapadukone #ranveersingh #deepveer @deepikapadukone @ranveersingh

Advertisement

A post shared by ᴅᴇᴇᴘᴠᴇᴇʀ 🔝. (@deepveer.video) on

दीपिका के Cannes लुक की डायनासोर से तुलना, इंटरनेट पर छाए जोक्स

वैसे रणवीर सिंह ने कान्स से पहले दीपिका के मेट गाला लुक पर भी कमेंट किया था. उन्होंने लिखा था- उफ्फ... महज एक शब्द में अपनी भावनाएं जाहिर करने के बाद रणवीर ने दिल वाला इमोजी भी कमेंट में बनाया.

रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के ज्यादातर कान्स के लुक पर कमेंट किया है. किसी में क्वीन लिखा तो किसी फोटो पर gosh.

RANVEER IS SUCH A SWEET MAN. My previous post is Deepika supporting him, and now this? *dead*🎉

A post shared by Deepveer :) (@deepveerfc) on

वायरल है दीपिका पादुकोण का ये लुक, रणवीर सिंह ने इस एक शब्द में किया कमेंट

ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

पिंक हैवी रफल्ड गाउन में कान्स रेड कारपेट पर पहुंची दीपिका के लुक को कई लोगों की सराहना मिली. लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को दीपिका का ये स्टाइल अटपटा लगा और उन्होंने उनके इस लुक की तुलना जुरासिक पार्क के डिलोफोसॉरस डायनासोर से कर दी. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे दीपिका बेहद पसंद हैं लेकिन उनका कान्स 2018 का ये लुक जुरासिक पार्क के डिलोफोसॉरस डायनासोर की याद दिला रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement