एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. फोटो में वो शर्टलैस नजर आ रहे हैं. तस्वीर में रणवीर अपनी टोंड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर रणवीर ने कैप्शन लिखा, "जब तुम कार्ब्स खा रहे हो और मैं तुम्हें देख रहा हूं." उनकी ये फोटो देख जोया अख्तर ने भी मजे लिए.
उनकी टांग खींचते हुए जोया ने एक स्माइलिंग ईमोजी के साथ कमेंट किया, "बिहेव." जोया के साथ-साथ डिनो मोरिया ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "स्वीट पोटैटो बॉस. लवली. लुकिंग फुल एंड फाइनल." रणवीर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को बीस लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है.
वर्क फ्रंट पर, फिलहाल रणवीर अपनी आगामी फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के ऐतिहासिक जीत के बारे में दिखाया जाएगा. फिल्म में रणवीर दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका को निभाते नजर आएंगे जो उस वक्त टीम के कप्तान थे.यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. शादी के बाद दोनों इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले रणवीर सिंह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय लेकर आए थे. फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट थीं. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. फिल्म को खूब पसंद किया गया था.