जाने माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपने चहेते एक्टर रणवीर सिंह को जमकर डांट लगाई है. उन्होंने यह डांट 'AIB roast' जैसे शो का हिस्सा बनने के लिए लगाई है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली ने 'AIB roast' शो पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने पर रणवीर को फटकार लगाते हुए कहा, 'तुम लोग बिलकुल इडियट हो, स्टार्स ऐसे व्यवहार नहीं करते हैं, शाहरुख और सलमान से कुछ सीखो, छिछोरा बनने की जरुरत नहीं है. जनता के चहते होने की वजह से तुम्हें पता होना चाहिए की तुम्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.'
इससे पहले 'AIB roast' के लिये आमिर खान भी करण जौहर और अर्जुन कपूर का विरोध कर चुके हैं.