scorecardresearch
 

इसलिए पिता बनने को उत्साहित हैं रणवीर सिंह, शो में किया खुलासा

एक्टर रणवीर सिंह अपने फिल्मी करियर में रोज कोई ना कोई नए कीर्तिमान रच ही रहे हैं. अब वो पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले एक्टर रणवीर सिंह आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म 83 को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की. हमेशा अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाले रणवीर सिंह ने हाल ही में एक शो में निजी जिंदगी से जुड़े कई सारे राज खोले हैं.

पिता बनना चाहते हैं रणवीर

एक टॉक शो में रणवीर सिंह ने अपने फ्यूचर के बारे में चर्चा की. उन्होंने शो पर पिता बनने की इच्छा भी जाहिर की है. उन्होंने कहा 'मैं चाहता हूं कि मेरे भी बच्चे हो और मैं उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करूं'. वहीं करियर को लेकर भी रणवीर ने कई बातों का जिक्र किया. रणवीर ने कहा, 'एक्टिंग के अलावा मैं एक फिल्म डायरेक्ट करना चाहूंगा. मुझे लिखने का काफी शौक है और अक्सर कुछ ना कुछ लिखता ही रहता हूं'. इसके अलावा रणवीर ने कहा कि वो एक डीजे भी बनना चाहते हैं और काफी टाइम किसी खूबसूरत बीच पर स्पेंड करना चाहते हैं.

Advertisement

बता दें, इस शो में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना और विजय वर्मा भी मौजूद रहे. शो में सभी एक्टर ने इंडस्ट्री से और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर खुलकर बात की.

View this post on Instagram

Catch #TheActorsRoundtable2019 with @itsvijayvarma @ayushmannk @shahidkapoor @ranveersingh and #AkshayeKhanna on @cnnnews18 this weekend - in Saturday, Dec 14 and Sunday, Dec 15. #bollywood #roundtable #actor

A post shared by Rajeev Masand (@rajeevmasand) on

83 और जयेशभाई जोरदार में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें रणवीर सिंह के पास कई फिल्मे हैं. वो कबीर सिंह निर्देशित 83 के अलावा दिव्यांग ठक्कर की फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे. वैसे खबर यह भी थी कि रणवीर एक सुपरहीरो फिल्म में भी नजर आ सकते हैं. हालांकि बाद में उन्होंने खराब स्क्रिप्ट का हवाला फिल्म करने से मना कर दिया.

Advertisement
Advertisement