रणवीर सिंह पिछले दिनों डेंगू की वजह से अस्पताल में भरती हो गए थे. लेकिन हाल ही में उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई है. डॉक्टर ने उन्हें पंद्रह दिन आराम करने के लिए कहा है. लेकिन अगले महीने उनकी फिल्म राम-लीला रिलीज हो रही है. इसे देखते हुए उन्होंने पंद्रह दिन आराम करने की बजाए फिल्म के प्रमोशन में जुटने का फैसला किया है.
बेड रेस्ट की सलाह को ध्यान में रखते हुए वे अपना समय बचाने के लिए टेलीफोन पर इंटरव्यू दे रहे हैं. यही नहीं, वे जल्द ही फिल्म के नए प्रोमो के लिए भी शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा वे फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ टीवी शो में भी दिखेंगे. देश भर में फिल्म के प्रमोशनल टूर में हिस्सा भी लेंगे.
सूत्र बताते हैं, “रणबीर फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और वे इसके प्रमोशन को लेकर काफी बेताब हैं. उनकी तबियत मे सुधार हो रहा है, जिसे देखते हुए उन्होंने जी-जान से फिल्म से जुड़ने का मन बना लिया है.” राम-लीला 15 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसमें पहली बार दीपिका पादुकोण और रणवीर की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी चर्चा में है.
देखें रामलीला का 'लहू मुंह लग गया...' सांग.