scorecardresearch
 

रणवीर सिंह को बर्थडे से पहले मिला खास तोहफा, जानिए किसने दिया गिफ्ट

रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म सिंबा में एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी

Advertisement

एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. 6 जुलाई को रणवीर का जन्मदिन है और उनके बर्थडे से पहले निर्देशक शेट्टी ने उन्हें एक रिस्ट वॉच तोहफे में दी है. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपना यह गिफ्ट दिखा रहे हैं.

दीपिका से शादी की खबरों पर रणवीर- मैं कयासों से नहीं लड़ सकता

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रणवीर ने लिखा, "बहुत खुश हूं. बर्थडे से पहले बॉस की तरफ से शानदार तोहफा. सरल भाषा में कहूं तो सबसे सेक्सी वॉच जो मुझे आज तक मिली है. शुक्रिया सर." रणवीर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने करियर का सबसे महंगा और बड़ा गाना रोहित शेट्टी के साथ शूट कर रहे हैं.

Advertisement

Ecstatic!!! An early birthday present from The Boss! Quite easily the sexiest watch I’ve ever had! Thank you Sir! 😍❤🙏🏽 #whataguy @itsrohitshetty

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

सोशल मीडिया पर दीपिका की फोटो पर रणवीर ऐसे फरमाते हैं इश्क

इस गाने को रणवीर की फिल्म सिंबा में शामिल किया गया है. बता दें कि फिल्म सिंबा जूनियर एनटीआर और काजल अग्रवाल की फिल्म टेंपर का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म में रणवीर एक करप्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी भी मुंबई में बुनी गई है. जहां तक शूटिंग की बात है तो इसे गोआ, मुंबई और हैदराबाद में शूट किया जा रहा है. देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.

Advertisement
Advertisement