रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच भारी उत्सुकता है. ये स्ट्रीट रैपर की कहानी है जो जीवन में संघर्ष के बलबूते खूब नाम कमाता है. पहले से ही रणवीर सिंह की इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज है. फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि जहां एक तरफ फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. वहीं ये फिल्म भी पायरेसी के चपेट में आ गई है. मूवी तमिल रॉकर्स द्वारा ऑनलाइन लीक हो चुकी है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हो रही हो. बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्में ऑनलाइन लीक हो रही हैं. छोटे बजट में बनी फिल्मों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. गली बॉय एक बड़ी फिल्म है मगर फिल्म का लीक होना इसकी कमाई पर बुरा असर डाल सकता है. साउथ में प्रोड्यूसर्स गिल्ड काफी समय से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें उरी दि सर्जिकल स्ट्राइक, पेटा, 2.0, एक्वामैन, मणिकर्णिका, दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर जैसी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. इसे रोक पाने में अभी तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है और काफी समय से इसे लेकर संघर्ष जारी है. फिल्म की बात करें तो माना जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 12 से 15 करोड़ रुपए कमा सकती है. इसके अलावा दूसरे दिन फिल्म के 10 करोड़ के आसपास की कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.