रणवीर सिंह को उनके एनर्जेटिक और मस्तीभरे अंदाज के लिए जाना जाता है. रणवीर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं और उनके रोल्स और फैशन सेन्स के चर्चे आए दिन होते रहते हैं. यूं तो रणवीर अपने हर किरदार में जान डालने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन इसके साथ वे अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ मस्ती भी खूब करते हैं. हम सभी को रणवीर की इस मस्ती से जुड़ी फोटो और वीडियो देखने को मिल जाती हैं. ऐसे ही एक बार फिर रणवीर की फोटो सामने आई है, जिसमें वे कोरियोग्राफर श्यामक डावर को तंग कर रहे हैं.
इस नए फोटो में रणवीर सिंह ने कोरियोग्राफर श्यामक डावर के पैरों को पकड़ा हुआ है और उन्हें जाने से रोक रहे हैं. श्यामक ने अपना माथा पकड़ा हुआ है. फोटो में रणवीर के कपड़ें भी देखने लायक हैं. उन्होंने बहुत कूल ब्लैक जीन्स के साथ ऑरेंज जैकेट पहनी हुई है और काफी यूनिक सनग्लासेस लगाए हुए हैं. श्यामक ने रिहर्सल के लिए कैजुअल कपड़ों को पहना हुआ है.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ समय पहले रणवीर सिंह को करण जौहर और आलिया भट्ट संग फिल्म तख्त के सेशंस में देखा गया था. फिल्म तख्त एक पीरियड फिल्म है, जिसमें रणवीर, आलिया संग विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, करीना कपूर और अनिल कपूर होंगे.
बता दें कि रणवीर सिंह, डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण, फिल्म में कपिल की पत्नी रोमी देव के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म की कहानी साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. फिल्म 83, 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.