scorecardresearch
 

दीपिका पादुकोण के EX बॉयफ्रेंड से प्यार करते हैं रणवीर सिंह, कहा- मेरे फेवरेट एक्टर

रणवीर सिंह गली बॉय के प्रमोशन के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर खास बातचीत की. गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और रणवीर सिंह (फ़ाइल फोटो)
रणबीर कपूर और रणवीर सिंह (फ़ाइल फोटो)

Advertisement

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गली बॉय' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. मूवी में आलिया भट्ट उनके अपोजिट हैं. जोया अख्तर ने फिल्म का निर्देशन किया है. मंगलवार को फिल्म का प्रमोशन करने के लिए वो एक रेडियो स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने खुलकर बातचीत की. उनसे रणबीर कपूर को लेकर भी सवाल किए गए.

एक्टर से पूछा गया कि जब आपसे कोई रणबीर कपूर के बारे में सवाल करता है तो सबसे पहले मन में क्या आता है? रणवीर ने कहा, 'टैलेंट, सुपरलेटिव टैलेंट. आई लव रणबीर कपूर. वो मेरे फेवरेट एक्टर हैं. वो बेहतरीन इंसान हैं.' बता दें कि रणवीर सिंह हमेशा से ही रणबीर की तारीफ करते हैं. उन्हें एप्रिशिएट करते हैं. वो कई इंटरव्यूज में बर्फी एक्टर की एक्टिंग की सराहना कर चुके हैं.

Advertisement

हाल ही में फिल्मेयर के दौरान रणवीर सिंह से जब पूछा गया कि वो रणबीर कपूर को क्या रिलेशनशिप एडवाइज देंगे? इस पर रणवीर सिंह ने कहा था- आरके ने लाइफ देखी है. उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है.

View this post on Instagram

Tere Bhai jaisa koi hard-ich nahi hai

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Smack Talk karte karte Ramp Walk karte ladke 🎤💥 #gullyboy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#Repost @aliaabhatt ・・・ Luls & Tuts ✌️

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि रणवीर से पहले दीपिका, रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में भी दी. हालांकि, किन्हीं वजहों से उनका रिश्ता टूट गया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

अब खबर है कि रणबीर-दीपिका लव रंजन के अगले प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाली है. दोनों आखिरी बार 2015 में फिल्म 'तमाशा' में साथ नजर आए थे. रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement
Advertisement