सोनम कपूर की शादी के बाद से लेकर अब तक वेडिंग इवेंट की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं. हमने वीडियोज में एक्टर रणवीर सिंह को पूरे जोश और मस्ती के साथ नाचते देखा, लेकिन अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में रणवीर संजय कपूर की बेटी शनाया को डांस फ्लोर पर किस करते नजर आ रहे हैं.
[UNSEEN VIDEO] Too cute for words❤❤❤
When @arjunk26 brought baby sister #ShanayaKapoor on the dance floor who appeared a bit shy to dance with @RanveerOfficial 😍😍
Love how Arjun & #JahaanKapoor stood at the side and smiled!@maheepkapoor @anshulakapoor @sonamakapoor #TBT pic.twitter.com/cnTToGb1o4
— Arjun Kapoor Cafe (@ArjunKapoorCafe) May 24, 2018
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एकता ने किया कमेंट, यूजर ने कहा- ड्रग्स लेती है
होता कुछ यूं है कि रणवीर सिंह फ्लोर पर डांस कर रहे होते हैं और उसी वक्त अर्जुन संजय कपूर की बेटी शनाया को लेकर फ्लोर पर आ जाते हैं. इसके बाद अर्जुन संजय की बेटी का हाथ रणवीर के हाथों में थमा देते हैं. रणवीर शनाया के साथ नाचना शुरू कर देते हैं और कुछ देर तक फ्लोर पर थिरकते हैं. इसके बाद वह घर के किसी बड़े भाई की तरह प्यार से शनाया के माथे पर किस करते हैं.
REVIEW: देश के प्रति गर्व पैदा करती है 'परमाणु', उम्दा अदाकारी
यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इसी महीने 8 तारीख को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी के बंधन में बंध गई थीं. सोनम की शादी में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे शरीक हुए और इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हो रहे हैं.