लॉकडाउन के दौरान न तो सलून खुल रहे हैं और न ही पार्लर. ऐसे में जहां बॉलीवुड एक्ट्रेसेज घर पर ही खुद को ब्यूटी ट्रीटमेंट देने को मजबूर हैं वहीं एक्टर्स बड़े बालों और बड़ी दाढ़ी के साथ रहने को मजबूर हैं. हालांकि, इस सिचुएशन में ज्यादातर एक्टर्स के लुक में रिस्पॉन्स पॉजिटिव ही आ रहा है. कार्तिक आर्यन जहां सोशल मीडिया पर अपनी दाढ़ी शेव करने या नहीं करने को लेकर कनफ्यूजन क्लियर करते नजर आए वहीं ऐसे अन्य तमाम एक्टर्स हैं जो खुद शेव नहीं करके बड़ी दाढ़ी के साथ रहना पसंद कर रहे हैं.
इसी बीच अब रणवीर सिंह का अनशेव लुक भी सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रणवीर सिंह की लाइव चैट के इन वीडियोज में वो बड़ी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ काफी हॉट नजर आ रहे हैं. रणवीर गोलियों की रासलीला - रामलीला और पद्मावत जैसी फिल्मों में बड़ी दाढ़ी के साथ नजर आ चुके हैं. हालांकि, बावजूद इसके फिल्मों में उनके लुक को मेनटेन किया गया था. फिलहाल जिस लुक में वो हैं उसमें उनकी दाढ़ी और बाल दोनों ही बेतरतीब बढ़े नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
हालांकि रणवीर के इस लुक को देखकर आप ये जरूर कह सकते हैं कि काश उनका यही लुक किसी फिल्म में देखने को मिले. बता दें कि रणवीर की फिल्म 83 की रिलीज से थोड़ा पहले ही कोरोना का कहर भारत पर टूटा था जिसके चलते सिनेमाघरों में फिल्मों की स्क्रीनिंग और फिल्मों की शूटिंग सब कुछ बंद हो गया. रणवीर की फिल्म 83 की पोस्टपोन तो कर दिया गया है लेकिन अब देखना होगा कि ये फिल्म कब रिलीज होती है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी मेकर्स इसकी रिलीज में वक्त लेंगे.
जी 5 पर रिलीज होगी नवाजुद्दीन की घूमकेतु, सामने आया फर्स्ट लुक
लॉकडाउन के बीच शुरू होगा टीवी का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो, ये है ट्विस्ट
कपिल देव का निभाएंगे किरदार
रणवीर सिंह फिल्म 83 में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप के बारे में है. इस फिल्म में उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाती दिखेंगी. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर गजब का कलेक्शन करने की उम्मीद थी लेकिन अब जब थिएटर्स खुलेंगे तो हालात काफी अलग होंगे.