scorecardresearch
 

अपना टाइम आएगा: बेहद शानदार है रणवीर सिंह की गली बॉय का दूसरा गाना, अब रैप का ज़माना

Gully boy first song release apna time aayega गाने की फील और लिरिक्स बेहद असरदार हैं. इस गाने के जल्द ही पॉपुलर होने के आसार हैं. कह सकते हैं ज़माना रैप का है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (Photo स्क्रीनशॉट)
रणवीर सिंह (Photo स्क्रीनशॉट)

Advertisement

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म गली बॉय का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है. 'अपना टाइम आएगा' टाइटल वाले गाने को रणवीर सिंह ने ही गाया है. 2 मिनट के गाने में रणवीर सिंह स्टेज पर रैप परफॉर्म करते नजर आते हैं. रैप में रणवीर को सुनना बेहद दिलचस्प है. रणवीर, अपनी इस प्रतिभा से छा जाने को तैयार हैं. गाने में मशहूर रैपर एमिवे बनताई को भी देखा जा सकता है. एमिवे हाल ही में रैपर रफ्तार के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं.एमिवे और रफ्तार ने एक दूसरे के खिलाफ रैप करते हुए अपनी भड़ास निकालने की कोशिश की थी.

अपना टाइम आएगा में सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी मौजूद हैं जो रणवीर को मोटिवेट करते दिखते हैं. सिद्धार्थ इससे पहले फरहान अख्तर के प्रोड्क्शन में बनी वेबसीरीज में नज़र आए थे.  'अपना टाइम आएगा' गाने की फील और लिरिक्स असरदार हैं और इस सॉन्ग के जल्द ही चार्टबीट में ऊपर आने की संभावनाएं हैं. बताते चलें कि फिल्म में रणवीर सिंह एक स्ट्रीट रैपर का किरदार निभा रहे हैं. वे तमाम परेशानियों से जूझते हुए गली बॉय से स्टार रैपर बनने तक का सफर तय करते हैं.

Advertisement

फिल्म में रणवीर के अपोज़िट आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन हैं.

नीचे सुनिए गाना

View this post on Instagram

His words will set him free. #GullyBoyTrailer out now. @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany Link in Bio.

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#ApnaTimeAayega .... OUT TODAY. 🎵🔝🎤 @ritesh_sid @zoieakhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany @vivianakadivine @ankurtewari @dubsharma #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#ApnaTimeAayega out now. Link In Bio. @ritesh_sid @zoieakhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @ZeeMusicCompany @vivianakadivine @ankurtewari @dubsharma #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म में लव ट्राएंगल हैं. गली बॉय 2019 में रिलीज हो रही रणवीर की पहली फिल्म है.

Advertisement
Advertisement