scorecardresearch
 

नागराज के किरदार में नजर आएंगे रणवीर सिंह! राज कॉमिक्स ने दिया हिंट

संभव है कि बहुत जल्द भारतीय सिनेमा में भी मार्वल स्टूडियो जैसा ही कुछ देखने को मिले. खबर है कि रणवीर सिंह बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नागराज का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और नागराज कॉमिक्स का पोस्टर
रणवीर सिंह और नागराज कॉमिक्स का पोस्टर

Advertisement

मार्वल स्टूडियो आज अपनी सुपरहीरो फिल्मों के चलते अरबों का बिजनेस कर रहा है. लेकिन इसके लिए मार्वल को बहुत बड़े लेवल पर काम करना पड़ा. वह कॉमिक बुक के अपने किरदारों को निकाल कर बड़े पर्दे पर ले आया. संभव है कि बहुत जल्द भारतीय सिनेमा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिले. खबर है कि रणवीर सिंह बहुत जल्द बड़े पर्दे पर नागराज का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.

राज कॉमिक्स के चर्चित सुपरहीरो नागराज की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक पिछले कई सालों से इन कॉमिक बुक्स को पढ़ रहे हैं. मार्वल के सुपरहीरोज की तरह नागराज की भी जन्म से लेकर सुपरहीरो बनने तक की एक दमदार कहानी है और वो भी अपनी सुपर पावर्स के दम पर बुराई से लड़ता है.

Advertisement

रीमेक-सीक्वल फिल्मों का बोलबाला, इन देसी सुपरस्टार्स पर कब फिल्में बनाएगा बॉलीवुड?

राज कॉमिक्स के को-फाउंडर और स्टूडियो हेड संजय गुप्ता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में नागराज मूवी बनाए जाने को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. संजय गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आजकल करण जौहर और रणवीर सिंह से नागराज की मुलाकातें बढ़ गई हैं." इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राज कॉमिक्स यश राज फिल्म्स के साथ हाथ मिला कर नागराज पर फिल्म बना सकता है जिसमें रणवीर हीरो होंगे.

क्या हैं रणवीर की आने वाली फिल्में?

यदि ऐसा होता है कि राज कॉमिक्स के किसी भी किरदार पर बनने वाली ये पहली सुपरहीरो मूवी होगी. संजय गुप्ता की पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स और रिप्लाई भी आए हैं लेकिन उन्होंने इनमें से किसी के जवाब नहीं दिए हैं. बता दें कि रणवीर सिंह की आने वाली फिल्मों में 83 और जयेश भाईजोरदार शामिल हैं. इसके अलावा वह करण जौहर के प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा बनेंगे.

Advertisement
Advertisement