रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो 9 जनवरी तक रिलीज कर दिया जाएगा. मेकर्स ने एक पोस्टर के जरिए फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर आने से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म के पोस्टर और टीजर वीडियो आने के बाद ट्विटर पर तमाम लोगों ने इसे हॉलीवुड फिल्म 8 माइल से काफी हद तक मिलता जुलता बताया है.
ट्विटर पर तमाम यूजर्स ने गली बॉय और 8 माइल के बीच की कॉमन बातें बताई हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं पूरी तरह से इस बात की तारीफ करता हूं कि वह एक रियल आर्टिस्ट पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन आप लोग कृपा करके कॉपी करना बंद कर दें. तमाम सीन ऐसे हैं जो कि एमेनेम की फिल्म 8 माइल से मिलते जुलते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे रणवीर सिंह पसंद हैं लेकिन लगता है कि फिल्म की कहानी चोरी की है.
इस तरह के तमाम ट्वीट तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया पर आ रहे हैं अब देखना होगा कि मेकर्स और रणवीर सिंह इस बारे में कब और क्या सफाई पेश करते हैं. इस तरह के आरोपों के बाद कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि वे मना रहे हैं कि सिर्फ सीन ही कॉपी किए गए हों. बता दें कि कर्टिस हैनसन के निर्देशन में बनी फिल्म 8 माइल में एमेनेम लीड रोल में थे और यह 2002 में रिलीज हुई थी.
I totally appreciate the fact that they are making movie on some real artists life, but can you please stop copying ? Many scenes are rip off from Eminem's movie 8-mile 🙄#GullyBoy #GullyBoyTrailer #GullyBoyTeaser https://t.co/K8cIaC4XKc
— Kartikay (@RavanPrideMax) January 4, 2019
I really like ranveer singh but #GullyBoy seems like a rip off of 8 mile.
— 2019 sucks (@Iam_tee_) January 4, 2019
So we're getting a Hindi version of 8 MILE ..looks good though..#GullyBoy
— Rohan Gupta (@Rohaan49) January 4, 2019
Reminded me of Eminem's 8 Mile.. Hope it's just the Rap that's the similarity.. #GullyBoyhttps://t.co/C2zlSpGmJL
— highflyer 🇮🇳 (@healingnano) January 4, 2019
रणवीर की गली बॉय के बारे में बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना काफी हद तक वजन कम कर लिया था. फिल्म इसी साल 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे पर रिलीज की जाएगी. इस साल रिलीज होने वाली यह रणवीर सिंह की पहली फिल्म होगी. साल 2018 की अंत में रणवीर फिल्म सिंबा में नजर आए थे.