बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा ने शानदार कमाई कर ली है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का कलेक्शन जिस गति से बढ़ रहा है उस मुताबिक फिल्म जल्दी ही 200 करोड़ के क्लब में दाखिल हो जाएगी. वीकडेज में फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट दर्ज की गई हो मगर वीकएंड में फिल्म से भारी कमाई की उम्मीद है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20.72 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 23.33 करोड़ और तीसरे दिन 31.02 करोड़ कमाए. फिल्म ने तीन दिन में ही 75 करोड़ की कमाई कर ली. इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 21.24 करोड़ और मंगलवार को 26 करोड़ बटोरे. बुधवार (14.49) और गुरुवार (11.78) और शुक्रवार को (9.02) करोड़ रुपए से फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 9.02 की कमाई कर ली. जबकी शनिवार को फिल्म ने इजाफे के साथ 13.32 करोड़ की कमाई कर ली.
#Simmba is ruling the BO... Witnesses superb growth on second Sat... Expected to collect bigger numbers today... Will emerge Ranveer’s second highest grosser today, surpassing #BajiraoMastani... [Week 2] Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr. Total: ₹ 173.15 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2019
#Simmba starts Week 2 with a bang... Will cross ₹ 175 cr in Weekend 2 itself... Will make an entry into ₹ 200 cr Club before Week 2 concludes... [Week 2] Fri 9.02 cr. Total: ₹ 159.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2019
#Simmba roars and scores at the BO... Crosses ₹ 150 cr mark in Week 1... Glowing word of mouth has converted into footfalls... Fri 20.72 cr, Sat 23.33 cr, Sun 31.06 cr, Mon 21.24 cr, Tue 28.19 cr, Wed 14.49 cr, Thu 11.78 cr. Total: ₹ 150.81 cr. India biz. SUPER HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2019
अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में बंपर कमाई करेगी. शनिवार को फिल्म के 14 करोड़ कमाने के आसार लग रहे हैं. फिल्म के 9 दिनों का कलेक्शन 173.15 करोड़ हो चुका है. संडे को भी फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. 200 करोड़ पार करने के लिए फिल्म को रविवार वाले दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पर ये बात तो तय है कि फिल्म दूसरे हफ्ते 200 करोड़ का आकड़ा आसानी से पार कर लेगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सिंबा के साथ कोई दूसरी रिलीज नहीं है. इसका फिल्म को फायदा मिला है. साथ ही पहली बार फिल्म में प्रशंसकों को रणवीर सिंह का पुलिस अवतार देखने को मिला है. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार की मौजूदगी भी लोगों का ध्यान फिल्म की तरफ आकर्षित करती है. नए साल का मौका है और दर्शकों को इस मौके पर सिंबा के रूप में एक इंटरटेनमेंट पैकेज मिला है जो एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है. फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान हैं.