बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. दोनों का स्पेशल बॉन्ड देखते ही बनता है. रणवीर सिंह ने मुंबई में उनका म्यूजिक लेबल इंकइंक लॉन्च किया. म्यूजिक लॉन्च के मौके पर रणवीर ने बताया कि दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन सिंगर हैं.
रणवीर ने कहा- मेरी पत्नी बहुत अच्छा गाना गाती है. वो बेहतरीन सिंगर हैं, लेकिन वो र्सिफ मेरे लिए गाती हैं.
गली बॉय एक्टर ने अपने म्यूजिक लेबल पर विस्तार से बात करते हुए बताया, "हमारी कंपनी सीमित नहीं है कि कौन आ सकता है और हमारे साथ सहयोग कर सकता है. आपके जेंडर, ऐज और सोशल स्टैंडिग से कोई फर्क नहीं पड़ता. यदि आप एक कलाकार हैं और तब कुछ एक्सप्रेस करना चाहते हैं. हम आपके साथ सहयोग करना पसंद करेंगे. ये म्यूजिक के साथ ईमानदारी के बारे में है."
View this post on Instagram
DP 2.0! Original तो ... मेरे पास है! ;) #twomuchtohandle @deepikapadukone @madametussauds
हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया अकाउंट पर रणवीर सिंह के म्यूजिक रिकॉर्ड को सपोर्ट किया था. उन्होंने रणवीर सिंह के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा था. बता दें कि दीपिका-रणवीर 2018 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने इटली के लेक कोमो में शादी की. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण मेघना गुलज़ार की छपाक के लिए करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म में अपने फर्स्ट लुक का खुलासा किया. छपाक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. वहीं रणवीर सिंह 83 में नजर आने वाले हैं. वो इस फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं.