अक्षय कुमार इन दिनों अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का नया गाना शैतान का साला काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने की रिलीज से पहले इसका टीजर जारी किया गया था. जिसके बाद से फिल्म के इस सॉन्ग को लेकर बज़ बननी शुरू हो गई थी. गाने को लेकर ऐसा क्रेज बन रहा है कि अक्षय के डांसिंग स्टेप्स को बॉलीवुड के बड़े स्टार्स कॉपी कर रहे हैं. पहले आयुष्मान खुराना और अब अक्षय कुमार को अपनी इंस्पिरेशन मानने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने भी बाला पर डांस किया है. उनका डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म 83 की रैप अप पार्टी के दौरान उन्होंने अक्षय कुमार के गाने शैतान का साला पर डांस किया. इस दौरान वे अपनी मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ साजिद नाडियाडवाला भी डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो साजिद की वाइफ वर्धा ने शेयर किया है. सिर्फ रणवीर सिंह ही नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना ने भी बाला का अपना वर्जन जारी किया है. इसमें वे बाला गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
आयुष्मान बोले- बाला को पुकारा बाला आया
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- बाला को पुकारा, बाला आ गया. अक्षय सर, बेस्ट ऑफ लक, हम भी जल्द आ रहे हैं. दरअसल अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 में वे बाला नाम के शख्स का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म का नाम भी बाला ही है.हाउसफुल 4 का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और चंकी पांडे भी नजर आएंगे. फिल्म 26 अक्टूबर, 2019 को रिलीज होगी.