बॉलीवु़ड इंडस्ट्री ने पुलवामा में हुए घातक आतंकी हमले पर अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की. सभी ने सोशल मीडिया पर देश की सरकार से आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने के लिए कहा. सेलिब्रिटीज ने एक सुर में कहा- हमारे देश के शहीदों का बलिदान जाया नहीं जाना चाहिए. आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है ताकि भारत में दोबारा आतंक फैलाने से पहले लोग सौ बार सोचें. एक्टर रणवीर सिंह ने एक अवॉर्ड समारोह के दौरान शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रणवीर सिंह दुबई अवॉर्ड रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. समारोह में अपने स्पीच के दौरान रणवीर सिंह ने देश के शहीदों को याद किया और मौन रखने अपील की. रणवीर ने कहा मेरी सोच और प्रार्थना देश के शहीदों के साथ है, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई है. देश के जवान ही असली हीरो हैं. मैं यहां पर उपस्थित सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि सभी एक साथ आइए और देश के शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखिए.Uth jaa apni Raakh se,
tu Udd jaa ab Talaash mein 🦅#MondayMotivation #GullyBoy pic.twitter.com/WJmUW725iv
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 11, 2019Advertisement
गौरतलब है कि पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ जवानों का एक काफिला जा रहा था. इस दौरान विस्फोटक से लदी गाड़ी जवानों के वाहन से टकराई और तेज धमाका हुआ. हमले में 40 जवान शहीद हो गए और कई घायल भी हुए. इस आतंकी हमले को अब तक का सबसे अटैक बताया जा रहा है. इससे पहले भी 2016 में उरी में आतंकी अटैक हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हो गए थे.