scorecardresearch
 

हार्दिक पंड्या- केएल राहुल विवाद: अब वायरल हो रहा है रणवीर का ये पुराना इंटरव्यू

Koffee with Karan में Hardik Pandya को आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद टीम से सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं रणवीर सिंह का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनकी तुलना पंड्या से की जा रही है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल, करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस दौरान हार्दिक पंड्या के कुछ बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. दोनों क्रिकेटरों को जांच होने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसी बीच कॉफी विद करण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह मेहमान के तौर पर आए हैं. वीडियो में रणवीर सिंह जिस तरह की बातें कर रहे हैं उसकी तुलना हार्दिक पंड्या के बयान से की जा रही है.

कॉफी विद करण का ये एक पुराना वीडियो है. इसमें रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा भी आई हुई थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर काफी खुल कर बात कर रहे हैं. वे अनुष्का के लिए भी कुछ बाते कहते हैं. एक्ट्रेस को ये चीज ऑकवर्ड भी लगती है और वे रणवीर से इस तरह की बात ना करने के लिए कहती हैं. उस दौरान करण जौहर के एक्सप्रेशन्स पर भी तरह तरह की बातें की जा रही हैं.

Advertisement

रणवीर सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्कि करीना कपूर के बारे में भी बातें करते हैं. करीना के बारे में उन्होंने कहा कि एक बच्चे से बड़े होने तक करीना को देखते आए हैं. इसपर करण और अनुष्का उन्हें डर्टी बॉय कहते हैं. बता दें कि ये वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं और इसमें रणवीर की आलोचना भी हो रही है.

हालांकि रणवीर सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कॉफी विद करण सीजन 4 में आए हुए हैं. पुराने सीजन में कही गई बातों पर वे माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वे इस दौरान कह रहे हैं कि मैं उस समय एकदम नया था. मुझे पता नहीं था कि ऑन एयर कैसे बातें की जाती हैं. इंडिया टुडे द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान भी वे माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि रणवीर सिंह हाल फिलहाल में मीटू मूवमेंट का सपोर्ट करते नजर आए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीटू एक ऐतिहासिक मूवमेंट है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2018 में वे दीपिका पादुकोण से शादी की. दीपिका संग वे मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सिम्बा बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

My Cheerleader 😍❤️😘🥂 @deepikapadukone

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

AANE DE, AANE DE, AANE DE 💀🎤 @naezythebaa #gullyboy #og #apnatimeaayega

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

Advertisement
Advertisement