भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल, करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. इस दौरान हार्दिक पंड्या के कुछ बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. दोनों क्रिकेटरों को जांच होने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. इसी बीच कॉफी विद करण का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर सिंह मेहमान के तौर पर आए हैं. वीडियो में रणवीर सिंह जिस तरह की बातें कर रहे हैं उसकी तुलना हार्दिक पंड्या के बयान से की जा रही है.
कॉफी विद करण का ये एक पुराना वीडियो है. इसमें रणवीर सिंह के साथ अनुष्का शर्मा भी आई हुई थीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर काफी खुल कर बात कर रहे हैं. वे अनुष्का के लिए भी कुछ बाते कहते हैं. एक्ट्रेस को ये चीज ऑकवर्ड भी लगती है और वे रणवीर से इस तरह की बात ना करने के लिए कहती हैं. उस दौरान करण जौहर के एक्सप्रेशन्स पर भी तरह तरह की बातें की जा रही हैं.
What did Ranveer mean by "I went from child to boy while watching Kareena swim?" 💦 pic.twitter.com/muAx3jZujF
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 9, 2019
रणवीर सिर्फ अनुष्का ही नहीं बल्कि करीना कपूर के बारे में भी बातें करते हैं. करीना के बारे में उन्होंने कहा कि एक बच्चे से बड़े होने तक करीना को देखते आए हैं. इसपर करण और अनुष्का उन्हें डर्टी बॉय कहते हैं. बता दें कि ये वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं और इसमें रणवीर की आलोचना भी हो रही है.
"You want your ass pinched? I'm right here" IS THIS YOUR HERO? Also look at how Kjo is laughing. BOLLYWOOD IS FULL OF SCUMS pic.twitter.com/nZbEWiTlp8
— babu bisleri (@PUNchayatiii) January 10, 2019
हालांकि रणवीर सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कॉफी विद करण सीजन 4 में आए हुए हैं. पुराने सीजन में कही गई बातों पर वे माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. वे इस दौरान कह रहे हैं कि मैं उस समय एकदम नया था. मुझे पता नहीं था कि ऑन एयर कैसे बातें की जाती हैं. इंडिया टुडे द्वारा एक इंटरव्यू के दौरान भी वे माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
[Video] Ranveer Singh over the years talking about his first KWK experience and why he regrets some things he’s said!
You grow you learn... he has regretted his words several times we think people should let it gopic.twitter.com/4qIOTn8oks
— #Simmba 😎💪🏽👮🏽♂️🔫 ka Cafe ☕️ (@ranveercafe69) January 11, 2019
बता दें कि रणवीर सिंह हाल फिलहाल में मीटू मूवमेंट का सपोर्ट करते नजर आए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मीटू एक ऐतिहासिक मूवमेंट है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2018 में वे दीपिका पादुकोण से शादी की. दीपिका संग वे मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सिम्बा बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
AANE DE, AANE DE, AANE DE 💀🎤 @naezythebaa #gullyboy #og #apnatimeaayega