रणवीर सिंह का कॉमिक अंदाज कौन नहीं पहचानता. अपने इसी स्टाइल में वह मंगलवार शाम आज तक के एजेंडा 2016 में पहले दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए.
आते ही उन्होंने माधुरी दीक्षित के मोहिनी के स्टाइल में सभी को नमस्कार किया. मंच पर आते ही अहसास हो गया कि 'एंटरटेनमेंट फॉद द इवनिंग' अब आ गया है. और ऐसा हुआ भी, क्योंकि फिल्म 'बेफिक्रे' को प्रमोट करने के अलावा उन्होंने बाबा रामदेव के साथ भी खूब मस्ती की. यही नहीं, अपने सीनियर्स शाहरुख, आमिर, संजय दत्त को खूब कॉपी भी किया.
शाहरुख को दिया ये क्रेडिट
जब उनसे 'बेफिक्रे' की प्रमोशन के लिए पूछा गया तो उन्होंने इस काम को बहुत थकाने वाला बताया और तुरंत शाहरुख का रेफरेंस ले आए. उन्होंने शाहरुख
को 'रा.वन' से प्रमोशन का ट्रेंड शुरू करने वाला बताया और उसके बाद से सभी एक्टर अब सभी को घूम-घूम कर कहते हैं कि हमारी फिल्म देखो.
आदित्य चोपड़ा पर ली चुटकी
'बेफिक्रे' को लेकर रणवीर बोले कि इस फिल्म को करते हुए उनको कई बार शक हुआ कि आदित्य को मिडलाइफ क्राइसिस हो गया है.
शाहरुख तो किंग हैं, आदि को क्या हो गया जो वो बेफिक्रे बना रहे हैं. फिर उन्होंने सफाई दी कि जो फिल्म मेकर मोहब्बतें, दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे
जैसी फिल्में बना चुका हो तो वह 'बेफिक्रे' जैसी फिल्म क्यों बनाएगा!
क्या रणवीर होंगे अगले शाहरुख
शाहरुख का जिक्र बार-बार लेकर आए रणवीर और फिर आदित्य का वो ब्लॉग भी पढ़ा जिसमें उन्होंने लिखा कि वह 'बेफिक्रे' को बस रणवीर को ध्यान में
रखकर और उनके लिए ही बना रहे हैं.
'बेफिक्रे' में रणवीर का किरदार धरम, एक स्टैंडअप कॉमेडियन का है और आदित्य के मुताबिक, इसे बस रणवीर ही कर सकते हैं. क्योंकि धरम ही रणवीर है
और रणवीर ही धरम. रणवीर इस बात का जिक्र करना भी नहीं भूले कि आदित्य चोपड़ा उनकी तुलना शाहरुख खान से करते हैं.
सलमान और आमिर को ले आए स्टेज पर
रणवीर ने सलमान खान और आमिर खान की एक्टिंग भी खूब उतारी. सलमान का जहां 'बॉडीगार्ड' का 'कमिटमेंट' वाला डायलॉग सुनाया, वहीं आमिर खान के
अंदाज में बातचीत भी की.
इसी बीच फिल्मों के दौर का जिक्र आने पर उन्होंने सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' का 'मेरे रंग में रंगने वाली' गाया और फिर इस पर डांस भी किया.
बातों ही बातों में नाना पाटेकर का 'मच्छर' वाला स्टाइल भी कॉपी किया.
इतनी खोली पर्सनल लाइफ
मस्ती के मूड में दिखे रणवीर सिंह बड़ी चालाकी से दीपिका पादुकोण पर उठते सवालों को गोल कर गए. हां, लेकिन यह जरूर बताया कि उनका पहला क्रश
फर्स्ट क्लास में हुआ था, अपनी टीचर पर और फिर एक क्लासमेट पर. उस लड़की उन्होंने 'आई लव यू' भी लिख दिया था और फिर शिकायत करने पर
तीन दिन के लिए स्कूल से निकाले गए थे. हालांकि दो साल पहले रणवीर उसी लड़की की शादी में गए और रोए भी.
क्या दीपिका मैरिज मटीरियल हैं
अपने इस बयान पर पर भी वह सीधे नहीं बोले लेकिन खुद को मैरिज मटीरियल जरूर बताया. दर्शकों से भी उन्होंने पूछा कि क्या वह मैरिज मटीरियल हैं.
हालांकि यह पूछने पर कि वह किस तरह की मैरिज मटीरियल लड़की चाहते हैं, रणवीर ने जवाब दिया कि लिस्ट लंबी है लेकिन बस दिल की अच्छी लड़की
उनको चलेगी.
खुद को मैरिज मटीरियल साबित करने के दौरान उन्होंने बताया कि वह मसाला ऑमलेट बेहतरीन बनाते हैं.
बताया एनर्जी का राज
यह पूछने पर कि वह इतनी एनर्जी कहां से लाते हैं, उन्होंने जवाब दिया कि रोज उठने पर उनको यकीन नहीं होता कि वह एक्टर बन गए हैं. इसी खुशी में
वह इतने उत्साहित रहते हैं.
और वह हमेशा से हिंदी फिल्मों के मेनस्ट्रीम एक्टर बनना चाहते थे, तब भी जब वह मोटे से क्यूट बच्चे और हर आंटी को अपनी हीरो बनने की ख्वाहिश
बताते थे. रणवीर ने बताया कि वह बचपन से खूब फिल्में देखते थे और अगर एक्टर नहीं होते तो वह पक्का स्ट्रगलिंग एक्टर होते!
बाबा के साथ फन टाइम
एजेंडा आज तक 2016 में आए बाबा रामदेव से भी रणवीर से खूब मजाक किया. मंच पर उनके साथ 'बाजीराव मस्तानी' के 'मल्हारी' गाने पर 'डांसिंग योगा'
किया तो मजाक में बाबा रामदेव को ऑफर भी दे दिया कि वह पतंजलि के ब्रैंड एंबेसेडर बनना चाहते हैं, बिना किसी फीस के!