रणवीर सिंह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में शिरकत की. इस दौरान रणवीर सिंह ने पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर कहा- ''मैं इस बात से पूरी तरह परिचित हूं कि कला और खेल को बिलकुल भी नहीं मिलाना चाहिए. दोनों अलग-अलग क्षेत्र है. लेकिन इस दौरान हम एक आर्टिस्ट और स्पोर्ट्समैन के तौर वह त्याग नहीं कर रहे हैं जैसा बलिदान हमारे हमवतन के जवान कर रहे हैं. आर्ट्स और स्पोर्ट्स बिलकुल अलग क्षेत्र हैं. बाउंड्री अलग होनी चाहिए. अगर एक भी सैनिक की मां इस पर विश्वास करती हैं कि हमें इस चीजों से नहीं जुड़ना चाहिए तो हमें इसे फॉलो करना चाहिए.
रणवीर सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में कहा- ''यह बहुत ही खुशी का दिन है. लेकिन हाल में जो कुछ भी हुआ है उसे नहीं भूलना चाहिए. जहां तक विंग कमांडर अभिनंदन की बात है तो उन्होंने जिस तरह से इस स्थिति का सामना किया और खुद को संभाले रखा, वह रियल हीरो है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना है. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्मद के कैंप पर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तानी वायु सेना ने जवाबी हमला करने की कोशिश तो भारतीय वायु सेना ने उन्हें खदेड़ दिया. लेकिन इस कार्रवाई में विंग कमांडर अभिनंदन Pok में चले गए. और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया. हालांकि भारत ने दबाव बनाकर विंग कमांडर को छुड़ा लिया. अब वह सुरक्षित भारत लौट चुके हैं. इससे पूरे देश में खुशी की लहर है