scorecardresearch
 

सिम्बा में कैसा था अजय देवगन संग काम करना? रणवीर सिंह ने बताया

Ranveer Singh on working with Ajay Devgn सिम्बा में अजय देवगन कैमियो रोल में थे. थियेटर में अजय की एंट्री पर दर्शक डबल एक्साइटेड हो गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में अजय के साथ स्क्रीन शेयर करने पर रणवीर सिंह भी बेहद उत्साहित थे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

Ranveer Singh on working with Ajay Devgn: रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. मूवी में सिंघम अजय देवगन कैमियो रोल में थे. थियेटर में अजय की एंट्री पर दर्शक डबल एक्साइटेड हो गए थे. सिम्बा-सिंघम के मिलन से लोगों के पैसे वसूल हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में अजय के साथ स्क्रीन शेयर करने पर रणवीर सिंह भी बेहद उत्साहित थे.

एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा, ''जब भी वे आसपास होते थे मैं फैन बॉय की तरह बिहेव करता था. वे मेरे स्क्रीन आइडल में से एक हैं. आप उनके बारे में क्या कह सकते हैं?  ऐसे इंसान से मुलाकात करना काफी शानदार है जो जमीन से जुड़े हैं और विनम्र हैं. वे बहुत रियल हैं. जब वे सेट पर आते थे या जहां भी जाते हैं, सुपरस्टार होते हैं.''

Advertisement

रणवीर ने बताया, ''अजय देवगन के साथ जुड़ना एक माइंड ट्रिप है. जैसे ही शॉट खत्म होता था मैं मॉनिटर की तरफ भागकर जाता था, शॉट देखता था और फिर वापस फ्रेम में जाता था. फिर मैं कहता था, ओ मैन ये तो बहुत रियल है. मैं और अजय देवगन साथ में? ये वाइल्ड था जो मेरे रौंगटे खड़े कर देता था.''

View this post on Instagram

I have to pinch myself to see if I’m dreaming. This is one of the fondest memories from my childhood. I grew up reading Tinkle Comics. Can’t believe I’m on the cover with SUPPANDI AND SHIKARI SHAMBU!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! I mean ....... I can’t even .......... ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽 @tinklecomicsstudio #blessed #nodreamtoobig

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#Repost @itsrohitshetty . . . Singham Simmba Sooryavanshi...Coming...Should I tell you Something that you don’t know??? 😎

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गली बॉय फेम एक्टर ने कहा कि वो 90s की फिल्मों को देखकर ही बड़े हुए हैं. उन्होंने कहा- मैं 90s में बड़ा हुआ हूं. वे हीरो मेरे आइडल हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने गोविंदा जी, अनिल कपूर जी के साथ काम किया है. मैं एक्टर नहीं हिंदी फिल्म का हीरो बनना चाहता था.

Advertisement

View this post on Instagram

माइंड ICH ब्लोइंग !!! 🦁💥💥💥 #SIMMBA

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें, सिम्बा की सफलता के बाद रणवीर सिंह की अगली फिल्म गली बॉय है. जिसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. मूवी 14 फरवरी को रिलीज होगी. इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement