रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जाने जाते हैं. वो किसी भी कैरेक्टर में आसानी से रम जाते हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की एक चीज बहुत फेमस है और वो है उनका फैशन सेंस. रणवीर सिंह अक्सर अतरंगी ड्रेसेज में नजर आते हैं. फैंस को उनका ड्रेसिंग स्टाइल पसंद भी आता है. लेकिन कई बार उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है.
इस बार रणवीर सिंह अपने एक लुक के लिए खुद को ट्रोल करते दिखे. गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. इसमें रणवीर सिंह ब्लू कलर, रेड और व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए. उन्होंने ट्रैकसूट पहना हुआ था. अपने इस अटायर को उन्होंने टॉयलेट क्लीनर बोतल से कंपेयर किया था. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'These Harpic bottels look lit af.'
बता दें कि रणवीर सिंह को उनके फैशन सेंस के लिए कई बार ट्रोल किया जा चुका है. उनके लुक पर कई मीम्स बन चुके हैं. फिल्म गली बॉय के टाइम पर भी उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था. कई सारी चीजों से उनके लुक को कंपेयर किया गया.
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो वे 3 बार से लगातार सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. इस लिस्ट में पद्मावत, सिंबा और गली बॉय शामिल हैं. अब वह जल्द ही फिल्म 83 में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की दास्तां पर आधारित है. फिल्म के लिए रणवीर इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 83 की शूटिंग शुरू हो चुकी है.