संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पिछले काफी समय से चर्चा में है. बीते दिनों इसके मुख्य किरदारों पद्मावती, अलाउद्दीन खिलजी और राजा रावल रत्न सिंह के पोस्टर जारी किए गए थे. इनमें सबसे ज्यादा वाहवाही लूटी अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह ने.
9 अक्तूबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तो भी सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह के रोल की ही हो रही है. वह काफी खतरनाक अंदाज में कैरेक्टर प्ले करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में बिना डायलॉग्स के भी उन्होंने जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है. मगर रणवीर का जलवा यहीं खत्म नहीं होता. फिल्म में वह एक गाने पर भी डांस करते नजर आएंगे.
पद्मावती-पहले सामने आए जलालुद्दीन खिलजी रजा मुराद, फिर छिप क्यों गए !
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक गाना भी फिल्माया जाना है. ये गाना संजय लीला भंसाली की फिल्मों के अब तक के गानों में सबसे ज्यादा भव्य होगा. बताया जा रहा है कि इसमें रणवीर सिंह के साथ 200 और डांसर्स भी परफॉर्म करेंगे. गणेश आचार्य को कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रणवीर इन दिनों इसकी रिहर्सल में व्यस्त हैं. जल्द ही वह इस गाने की शूटिंग शुरू करेंगे.
एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने बताया भी था कि अलाउद्दीन खिलजी का रोल उनके लिए काफी मुश्किल रोल था. ऐसे में 200 डांसर्स के साथ परफॉर्म करने की बात सुनकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि रणवीर पहले भी बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला- रामलीला जैसी फिल्मों में बड़े स्तर के गानों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. अब देखना होगा कि खिलजी के अवतार में वह इस गाने में क्या नया इमोशन डालते हैं. उनकी फिल्म पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज होनी है.
देखें, पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर सिंह का First Look
रणवीर का नेगेटिव लुक
तीन अक्तूबर को जारी किए गए रणवीर के अलाउद्दीन खिलजी लुक की काफी तारीफ हो रही है. कैरेक्टर के मुताबिक ही रणवीर इस लुक में बेहद खौफनाक नजर आ रहे हैं. उनकी सिर्फ दाढ़ी ही नहीं, बाल भी काफी बढ़े हुए हैं. चेहरे पर एक बड़ा सा चोट का निशान भी नजर आ रहा है. उनका ये लुक काफी एक्सप्रेसिव भी है.
बताया जा रहा है कि इस लुक के साथ-साथ इस कैरेक्टर में ढलने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की. उन्होंने खुद को कई दिन तक अपने अपार्टमेंट में बंद रखा. सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि खिलजी के नेगेटिव शेड में रणवीर ने खुद को इस कदर ढाल लिया कि उनका अपने दोस्तों से बात करने का तरीका भी इस कैरेक्टर जैसा ही हो गया. इसकी वजह से अब वह खिल्जी के प्रभाव से बाहर निकलने के लिए साइकेट्रिस्ट की मदद ले रहे हैं.
पद्मावती के किरदार अलाउद्दीन से बाहर निकलने के लिए रणवीर लेंगे मनोचिकित्सक की सलाह?
पद्मावती की कहानी पर विवाद
पद्मावती की कहानी को लेकर काफी विवाद है. जायसी ने 'पद्मावती नाम से काव्य कृति भी लिखी है. पद्मावती चितौड़गढ़ के राजा रत्नसिंह की पत्नी थीं. वो बहुत खूबसूरत थीं. दिल्ली का सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी उन पर मोहित था. उन्हें पाने के लिए उसने चितौड़गढ़ पर हमला कर दिया था. लड़ाई के बाद दुश्मन के चंगुल में जाता देख पद्मावती ने 16 हजार राजपूत औरतों के साथ आग में कूदकर जान दे दी थी.
फिल्म की शूटिंग के दौरान इतिहास के साथ छेड़छाड़ के आरोप में तोड़फोड़ हुई थी. भंसाली के साथ हाथापाई के बाद राजस्थान में फिल्म की शूटिंग कैंसल कर दी गई थी. फिल्म में कई विवादित प्रसंग का जिक्र बताया जा रहा है. इनमें से एक अलाउद्दीन का बाइसेक्सुअल नेचर भी है.