अकसर फिल्म कलाकारों को अपनी हर नई फिल्म के साथ कुछ नया तो करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ रणवीर सिंह ने भी किया है. लंबे समय से लंबी-दाढ़ी और मूंछ में नजर आ रहे हैं. यह लुक उन्हें 'राम-लीला' के लिए चाहिए था और 'गुंडे' में भी कहीं-कहीं उनका रस्टिक लुक रहा है.
लेकिन आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब उन्हें अपने इस अंदाज को बदलना पड़ा. बेशक हजारों युवा उनके इस अंदाज को अपनाए हुए हैं. लेकिन रणवीर ने बड़े ही अंदाज के साथ इस लुक से पीछा छुड़ाया. 'गुंडे' के उनके साथी कलाकार अर्जुन कपूर और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने उनको क्लीन शेव लुक देने में मदद की.
बेशक काम आसान नहीं था लेकिन अब रणीवर सिंह नए अंदाज में अपने चाहने वालों के आगे आने के लिए तैयार हैं. 'राम-लीला' तो सुपरहिट हो ही चुकी है उनकी अगली फिल्म 'गुंडे' को ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है. यानी यह नया लुक जरूर रंग लाएगा.