बेंगलुरू में आयोजित किया गया रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रिसेप्शन भव्य रहा. इस मौके पर यह जोड़ा हाथों में हाथ लिए साथ में नजर आया. दोनों की साथ में आई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर की गईं. अब रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने एक और खास तस्वीर शेयर की है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
इस तस्वीर में रणवीर सिंह अपने मम्मी-पापा और बहन के साथ नजर आ रहे हैं. तीनों ने ही रॉयल लुक ले रखा है और तस्वीर का बैकग्राउंड भी अपने आप में रॉयल है. रणवीर की मां अंजू भावनानी, पिता जगजीत सिंह भावनानी और बहन रितिका भावनानी रॉयल लुक में नजर आ रही हैं.
रणवीर के 21 नवंबर के रिसेप्शन में अनिल कुंबले, पीवी सिंधू और सुधा मूर्ति जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए थे. मालूम हो कि बेंगलुरू में दीपिका पादुकोण का घर है और दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण एक जाने माने बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. 21 तारीख से पहले प्रकाश के घर को भव्य अंदाज में सजाया गया था.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे हैं. अब ये बॉलीवुड कपल रिसेप्शन पार्टियों में बिजी है.