अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही एक नए किरदार में नजर आएंगे. रणवीर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे.
आपको बता दें कि साल 1983 में जीते गए पहले वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म '1983' की मुम्बई में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई. इस अनाउंसमेंट के दौरान 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान की लगभग पूरी क्रिकेट टीम इस इवेंट में मौजूद थी.
क्या रणवीर ने दीपिका से कर ली सगाई? इस फोटो से उड़ रही है अफवाह
कपिल देव, संदीप पाटिल, कीर्ति आजाद, श्रीकांत जैसे क्रिकेटर्स ने यहां कई राज खोले और बीते दिनों को याद किया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए उस मैच के कई ऐसे किस्से है जो आम लोगो को नहीं पता और अब उन्ही किस्सों को बड़े पर्दे पर कबीर खान उतारेंगे. फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा बाकी क्रिकेर्ट्स की भूमिका में कौनसे कलाकार होंगे इस पर सभी की नजरें हैं.
अफवाह तो यह भी थी कि ये फिल्म कपिल देव की बायोपिक होगी लेकिन इन अफवाहों को साफ करते हुए कबीर खान ने बताया कि ये फिल्म वर्ल्ड कप 1983 और उससे जुड़े किस्सों कहानियों पर आधारित है.
फिलहाल फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है और अब देखना है कि ये फिल्म कितनी जल्दी बनकर तैयार होती है और दर्शकों के लिए सिनेमाघरो में रिलीज की जाती है.