कम समय में बड़ी पहचान बनाने वाले एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड पीरियड ड्रामा फिल्मों का बड़ा चेहरा बनते जा रहे हैं. बाजीराव का दमदार किरदार अदा करने के बाद अब रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल में अपने लुक से सबको चौंका दिया है. उनके इस लुक के चर्चें चारों ओर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस किरदार में खुद को ढालना रणवीर के लिए इतना आसान नहीं था.
32 साल के एक्टर रणवीर सिंह अपने हर किरदार को जीने के लिए जाने जाते हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में नेगेटिव किरदार में कोई भी कमी ना रहे जाए इस बात का रणवीर ने पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के रोल में खूंखार लुक को इख्तियार करने के लिए इतर से लेकर कई चीजों का खास ध्यान रखा.
इतर से शर्ट के फीतर तक क्या है राज?
खबरों के मुताबिक, अलाउद्दीन खिलजी की जिंदगी को जीने के लिए रणवीर ने रियल लाइफ में इतर का सहारा लिया. उनके एक तुर्की के रहने वाले दोस्त ने इतर गिफ्ट किया था जिसका इस्तेमाल रणवीर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान किया. खबरों की मानें तो फिल्म के इंटेस सीन्स को फिल्माने के लिए रणवीर इतर का जमकर इस्तेमाल करते थे ताकि वह किरदार में पूरी तरह से जम सके.
से नो टू चेस्ट वैक्स
रणवीर सिंह की किसी किरदार को लेकर दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि किरदार की डिमांड के मुताबिक उन्होंने चेस्ट वैक्स नहीं करने का फैसला लिया. अक्सर अपनी फिल्मों में क्लीन चेस्ट लुक में नजर आने वाले रणवीर ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि पीरियड ड्रामा में मॉर्डन एरा की चेस्ट वैक्स जैसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं होती थी. जहां बॉलीवुड स्टार्स चेस्ट हेयर हटाकर अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं वहीं रणवीर उन एक्टर्स में से एक हैं जो किरदार की नव्ज को पकड़कर हुबहू उसी की तरह दिखने की कोशिश में जुट जाते हैं.
किरदार का भूत इस कदर सवार हुआ कि साइकेट्रिस्ट की ली मदद
रणवीर सिंह उन एक्टर्स में से हैं, जो अपने काम में पूरी तरह से डूब जाते हैं. किसी करेक्टर में उतरने के लिए वो उसी दर्द से गुजरते हैं, जिस तरह की दर्द की अपेक्षाएं उस कैरेक्टर से होती है. पद्मावती की शूटिंग करीब एक साल से चल रही थी और एक साल तक किसी किरदार में डूब जाना आपके असल जिंदगी के व्यवहार में भी असर डाल ही देता है. सूत्रों की मानें तो सेट पर उनके व्यवहार की बहुत चर्चा हो रही थी. कभी-कभी वो डार्क मूड में रहते थे और चाहते थे कि कोई उनके आस-पास ना आए. रणवीर ने खुद भी अपने व्यवहार को नोटिस किया, उन्हें लगा कि उनकी फिल्म का ये किरदार उन पर हावी हो रहा है इसलिए इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने मनोचिकित्सक का सहारा लिया.
खबरों की मानें तो खुद को चियर करने के लिए उन्होंने एक लग्जरी कार भी खरीदी. वो फिल्म के हर शेड्यूल के बाद हॉलीडे पर भी जाते थे.