बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में रणवीर ने स्लम में रहने वाले एक लड़के का रोल प्ले किया है जो कि रैपर बनने का सपना देखता है. फिल्म के गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं और इन पर लोग खूब म्यूजिकली वीडियो तैयार कर रहे हैं.
हाल ही में रणवीर एक शादी समारोह में गए जहां उन्होंने लाइव अपनी फिल्म के एक गाने पर रैप किया. उनकी इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नई दिल्ली की शादी के अलावा उदयपुर की शादी का भी एक वीडियो है जिसमें रणवीर फैन्स के सामने गाने पर रैप करते नजर आ रहे हैं.
🎥| Ranveer Singh at a wedding in Delhi , tonight💖 #meregullymein 🎧
-
HAWT🤤 pic.twitter.com/0VRoHUO9Ft
— RanveerSingh TBT💗 (@RanveerSinghtbt) February 23, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब वह जल्द ही फिल्म 83 में कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. साल 2018 रणवीर के लिए काफी अच्छा रहा है. साल के शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत जहां 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई वहीं साल के अंत में आई फिल्म सिंबा ने भी शानदार बिजनेस किया.
साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म गली बॉय ने जबरदस्त बिजनेस किया है और अब फैन्स को उम्मीद है कि 83 भी अच्छी कमाई करेगी. बता दें कि रणवीर की आने वाली फिल्म 83 भारत द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है. फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होना अभी बाकी है.