पद्मावत की रिलीज से पहले करणी सेना सुर्खियों में छाई हुई थी. लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली पर जौहर सीन का महिमामंडन करने का आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा था. इस पर दीपिका, शाहिद के बाद रणवीर सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है.
एक इंटरव्यू में स्वरा भास्कर के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने अलग ही बयान दे डाला. एक्टर ने कहा, ''मुझे कल ही स्वरा की तरफ से एक मैसेज मिला था. उन्होंने फिल्म में मेरी एक्टिंग की तारीफ की थी. इसलिए....''
पद्मावत में जौहर का महिमामंडन नहीं- दीपिका, स्वरा ने लगाए थे आरोप
शाहिद ने नहीं पढ़ा स्वरा का लेटर
रणवीर ने ऐसा जवाब देकर किसी कंट्रोवर्सी में पड़ने से बचने की कोशिश की है. इससे पहले शाहिद ने भी गोलमाल जवाब दिया था. उन्होंने कहा था, स्वरा के लेटर की मुझे जानकारी है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसे अभी तक पढ़ा नहीं है. ये काफी लंबा है. मैं इन दिनों काफी बिजी हूं. मुझे नहीं पता उन्हें क्या समस्या है. शायद संजय सर से जुड़ा कोई मसला है.
3 दिन में शूट होना था पद्मावत का सबसे मुश्किल सीन, दीपिका ने 1 टेक में ही कर दिखाया
जौहर का महिमामंडन नहीं- दीपिका
DNA को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने स्वरा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा था, हम जौहर का महिमामंडन नहीं कर रहे हैं. आपको सीन को उस दौर के नजरिए से देखना चाहिए. जब आप उस सदी के पहलू से इस सीन को देखेंगे तो पाएंगे कि यह बहुत पावरफुल था. आपको नहीं लगेगा कि पद्मावती ने कुछ भी गलत किया. वह जिस इंसान से प्यार करती थी उसका साथ दे रही थी.
स्वरा के भंसाली पर आरोप
बता दें, ओपन लेटर में स्वरा का कहना था, 'भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है. स्वरा फिल्म के जरिए स्त्रियों की पेश हुई छवि से बहुत नाराज हैं. महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं. हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है. इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए.'
पद्मावत विवाद के बाद दीपिका का ऐलान- नहीं करेंगे ऐतिहासिक फिल्में
रासलीला के को-राइटर का स्वरा को करारा जवाब
वहीं रासलीला के को-राइटर ने अपने लेटर में जवाब देते हुए सबसे पहले फेमिनिज्म की परिभाषा स्वरा भास्कर को समझाई. इसके बाद उन्होंने लिखा कि महिलाओं के पास वजाइना होती है. यह जीवन का रास्ता है क्योंकि वह जीवन दे सकती है. एक पुरुष लाख कोशिशों के बावजूद ऐसा नहीं कर सकता. ऐसे में दोनों जेंडर की समानता के सवाल का सही जवाब मिल जाता है. कई एक्टर्स, फिल्ममेकर और कलाकारों का लगता है कि वो आधुनिक सिनेमा में फेमिनिज्म की नई परिभाषा देते हुए लोगों को रास्ता दिखाएंगे.